KKR vs CSK: आईपीएल 2020 के 21वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 168 रनों का लक्ष्य दिया. कोलकाता के लिए राहुल त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. इसके साथ ही ब्रावो ने आईपीएल में एक खास मुकाम हासिल कर लिया.


ब्रावो ने आईपीएल में पूरे किए 150 विकेट


गौरतलब है कि इस मैच में तीन विकेट लेने के साथ ही ब्रावो के नाम इस लीग में 150 विकेट हो गए. कोलकाता के शिवम मावी उनके 150वें शिकार बने. इस तरह ब्रावो आईपीएल के इतिहास में 150 विकेट अपने नाम करने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं.


ब्रावो से पहले आईपीएल में यह कारनामा लसिथ मलिंगा, अमित मिश्रा, पीयुष चावला और हरभजन सिंह कर चुके हैं. मलिंगा के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा 170 विकेट, अमित मिश्रा के नाम 160 विकेट, पीयुष चावला के नाम 156 विकेट और हरभजन सिंह के नाम 150 विकेट हैं.






कोलकाता के खिलाफ आज ब्रावो ने अपने 4 ओवर के स्पेल के दौरान 37 रन देकर तीन विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी को अपना शिकार बनाया.


गौरतलब है कि कोलकाता ने इस मैच में पहले खेलते हुए 167 रन बनाए. चेन्नई के लिए गेंदबाज़ी में जहां ड्वेन ब्रावो ने तीन विकेट झटके. वहीं शार्दुल ठाकुर, दीपक चहर और कर्ण शर्मा को दो-दो विकेट मिले.