IPL 2020: UAE की धीमी पिचों पर स्पिनर्स को नहीं, तेज़ गेंदबाज़ों को मिली है ज्यादा सफलता
आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में टॉप पर दिल्ली कैपिटल्स के तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा हैं. रबाडा अब तक टूर्नामेंट में 23 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
![IPL 2020: UAE की धीमी पिचों पर स्पिनर्स को नहीं, तेज़ गेंदबाज़ों को मिली है ज्यादा सफलता IPL 2020: Fast bowlers have more success than spinners on UAE's slow pitches ann IPL 2020: UAE की धीमी पिचों पर स्पिनर्स को नहीं, तेज़ गेंदबाज़ों को मिली है ज्यादा सफलता](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/26045917/bihu-dance.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीज़न के आगाज़ से पहले ये कहा जा रहा था कि इस साल अरब अमीरात में जैसे ही टूर्नामेंट आगे बढ़ता जाएगा पिच उतना ही स्लो होती जाएंगी और इसका फायदा स्पिनर्स को ज़्यादा मिलेगा. लेकिन 5 हफ़्तों का खेल खत्म होने के बाद यहां सबसे ज़्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में टॉप 3 पर जो बॉलर्स हैं, उनमें सभी तेज़ गेंदबाज़ हैं.
आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में टॉप पर दिल्ली कैपिटल्स के तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा हैं. रबाडा अब तक टूर्नामेंट में 23 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
इसके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं. वहीं तीसरे नंबर पर किंग्स इलेवन पंजाब के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी हैं. टीम इंडिया के दो सबसे बेहतरीन फ़ास्ट बॉलरों ने संयुक्त अरब अमीरात की पिच पर अब तक बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है.
आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज़ों की लिस्ट में युजवेंद्र चहल, राशिद खान और राहुल चहर को छोड़कर बाकी सभी तेज़ गेंदबाज़ ही हैं. ट्रेंट बोल्ट, जोफ्रा आर्चर, एनरिक नोर्टजे और सैम कर्रन इस लिस्ट में शामिल हैं. आईपीएल 2020 के पांच हफ्तों में अब तक 10 सबसे सफल गेंदबाज़ों में सात फास्ट बॉलर हैं.
वहीं जिन तीन स्पिनर्स को सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज़ों की लिस्ट में जगह मिली हैं, वे सभी लेग स्पिनर हैं. इस सीज़न में ऑफ स्पिनर्स बल्लेबाज़ों को ज्यादा परेशान नहीं कर पाए हैं.
आईपीएल में अभी भी दो हफ्ते का खेल बाकी है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि लीग स्टेज के कुछ आखिरी मैचों या फिर प्ले ऑफ के मैचों में भी यही ट्रेंड रहेगा या फिर तेज़ गेंदबाज़ों को पीछे छोड़ स्पिनर्स कुछ जलवा दिखा पाएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)