IPL 2020: सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए हार्दिक पांड्या, मिस-फील्डिंग को लेकर बुमराह पर किया था गुस्सा, देखिए वीडियो
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त बुमराह गेंद नहीं पकड़ पाए थे. इसे लेकर हार्दिक ने बुमराह पर गुस्सा किया था. एक यूजर ने इसका वीडियो भी शेयर किया था.
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बुधवार को शानदार मुकाबला हुआ. मुंबई इंडियंस ने 49 रनों से कोलाकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया. मुंबई इंडियंस की जीत के बावजूद भी इसके खिलाड़ी हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए. अपनी टीम के खिलाड़ी को डांटना उन्हें भारी पड़ गया. वह खेल के दौरान गेंदबाज जस्प्रीत बुमराह पर फील्डिंग को लेकर गुस्सा हो गए थे. बुमराह ने मिसफील्ड किया जिसकी बॉन्ड्री लगने से नहीं रोक पाए.
दरअसल, कोलकाता नाइड राइडर्स के मीडिल ऑर्डर बेस्टमैन इयॉन मोर्गन के. पोलार्ड 12वें ओवर की पहली गेंद डाल रहे थे. मोर्गन ने इस शॉट को बैकवॉर्ड प्वाइंट की दिशा में खेला. बुमराह ने इस बॉल को हाथ बढ़ाकर रोकने की कोशिश की लेकिन वह गेंद रोकने में सफल नहीं हो पाए. गेंद थर्ड मैन एरिया की तरफ जा रही थी और अब पांड्या पूरी कोशिश के साथ गेंद को बॉन्ड्री से लगने से रोकने की कोशिश करते दिखाई दिए लेकिन गेंद बॉन्ड्री से छू ही गई.
यहां देखिए हार्दिक पांड्या का वीडियो-
— faceplatter49 (@faceplatter49) September 23, 2020
इसके बाद पांड्या अपने दिमाग को शांत नहीं रख पाए और बुमराह को अच्छी फील्डिंग नहीं करने के लिए सुना दिया. पांड्या के इस रिएक्शन पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने ट्विटर एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें हार्दिक पांड्या फील्डिंग करते दिखाई दे रहे हैं और बुमराह को गुस्सा होते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने एक मीम शेयर करते हुए लिखा,"इज्जत का कचरा हो गया. "
#HardikPandya ke haters be like. ...???????????? pic.twitter.com/287Z0VGTup
— Akash Vishwakarma (@Akash_Patriot) September 24, 2020
यहां देखिए अन्य यूजर्स के ट्वीट-
#KKRvMI Why does this remind me of #HardikPandya ???????? pic.twitter.com/UvXTI2HjfC
— Nishtha. (@moonaquette) September 23, 2020
Le* Chahal to #HardikPandya be like: pic.twitter.com/rfyhz4Fyg0
— Chulbul Pandey (@Chulbulpandey54) September 23, 2020
#HardikPandya trying to figure out what exactly he did ???? pic.twitter.com/gvIBYWILdT
— RaBho (@ra_bho) September 23, 2020