RR vs DC: आईपीएल 2020 का 23वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शारजांह में खेला जाएगा. इस मैच से पहले दिल्ली के तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल ने बड़ा बयान दिया है. पटेल ने कहा कि उनकी टीम से इस मुकाबले में गलती की कोई गुंजाइश नहीं होगी.


शारजांह में पहले ही बड़े स्कोर वाले मैच का हिस्सा रह चुके हर्षल ने कहा, ":जब भी आप बड़े स्कोर वाले मैच में खेलते हो तो सभी 24 गेंद के दौरान आपको सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है. ऐसे में गलती की गुंजाइश काफी कम होती है. साथ ही आपको पता होता है कि काफी रन बनने वाले हैं. इसलिए आपके ऊपर दबाव थोड़ा कम रहता है. क्योंकि आपको पता होता है कि यहां सभी के खिलाफ रन बनने वाले हैं."


इस तेज़ गेंदबाज़ ने आगे कहा कि इसलिए खेल के प्रति अपने रवैये को लेकर आप थोड़े रिलैक्स हो सकते हो. और सिर्फ इस पर ध्यान लगाते हो कि बल्लेबाज क्या कर रहा है. अगर वह अच्छी लेंथ वाली गेंद पर भी शॉट खेल देता है तो आपको इसे स्वीकार करके आगे बढ़ना होता है.


पटेल ने आगे कहा कि राजस्थान के खिलाफ उनकी टीम की ध्यान अपनी रणनीति को अमलीजामा पहनाने पर है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि आईपीएल में सभी टीम बेहद प्रतिस्पर्धी हैं और यही कारण है कि क्रिकेट का स्तर शानदार है. इसलिए जब आप जोस बटलर, स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन के सामने हो तो आपको अपने कौशल को पेश करने पर ध्यान देना चाहिए.


पटेल ने कहा कि आज टीम बैठक में सिर्फ योजना बना सकते हो, लेकिन अपनी प्लानिंग को मैदान पर सही तरीके से लागू करना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है.


बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन इस सीज़न में शानदार रहा है. टीम आठ अंको के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है. ऐसे में राजस्थान के खिलाफ टीम का मनोबल हाई रहने वाला है. वहीं लगातार तीन मैच हारने वाली राजस्थान रॉयल्स पर दबाव रहेगा.