IPL 2020: मै बनना चाहता हूं भारत का सबसे तेज गेंदबाज: कमलेश नागरकोटी
कमलेश नागरकोटी ने दिग्गज बल्लेबाज और अपने पूर्व भारतीय U19 कोच राहुल द्रविड़ से मिलने वाली सलाह का भी खुलासा किया. उन्होंने कहा कि जब वो बुरे दौर से गुजर रहे थे तब द्रविड़ की ही बातों ने उन्हें प्रेरित किया.
![IPL 2020: मै बनना चाहता हूं भारत का सबसे तेज गेंदबाज: कमलेश नागरकोटी IPL 2020: I Want To Become India Fastest Bowler: Kamlesh Nagarkoti IPL 2020: मै बनना चाहता हूं भारत का सबसे तेज गेंदबाज: कमलेश नागरकोटी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/03123529/NAGARKOTIjpg.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कमलेश नागरकोटी को अपने करियर में पहले ही कुछ बड़े झटके लगे, लेकिन इसने युवा को बड़े लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोका. इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में टॉप के तेज गेंदबाज ने कहा है कि वह भारत का सबसे तेज गेंदबाज बनना चाहते हैं.
2018 U19 विश्व कप अभियान के बाद, कमलेश नागरकोटी अपनी तूफानी गेंदबाजी का लोहा आईपीएल में भी मनवाना चाहते थे. हालांकि, चोट के कारण वह 2018 में पूरे सीजन से चूक गए तो वहीं पिछला सीजन भी वो एक भी मैच खेलने में नाकामयाब रहे. लेकिन ये गेंदबाज अब कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
कमलेश नागरकोटी ने kkr.in को बताया कि, "हां, मैं भारत का सबसे तेज गेंदबाज बनना चाहता हूं क्योंकि मुझे पता है कि उन ऊंचाइयों तक पहुंचना मुश्किल है, इसलिए अगर आप नियमित रूप से इस पर काम कर रहे हैं और अगर यह आपका सपना है तो आपको इस तरह से और मेहनत करनी होगी. आपको अपनी दिनचर्या पर काम करने की जरूरत है. इसलिए मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और हां मैं भारत का सबसे तेज गेंदबाज बनना चाहता हूं. ”
कमलेश नागरकोटी ने दिग्गज बल्लेबाज और अपने पूर्व भारतीय U19 कोच राहुल द्रविड़ से मिलने वाली सलाह का भी खुलासा किया. उन्होंने याद किया कि कैसे पूर्व भारतीय कप्तान के शब्दों ने उन्हें प्रेरित किया और चोट के बुरे दौर से गुजरने के दौरान उनका आत्मविश्वास बढ़ाया.
20 साल का ये खिलाड़ी इस साल के आईपीएल में अपना पूरा दमखम दिखाना चाहता है जहां टूर्नामेंट की शुरूआत 19 सितंबर से हो रही है तो वहीं फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)