मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ एक रिकॉर्ड बना सकते हैं. वर्तमान में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार बुमराह आईपीएल में 100 विकेट लेने से सिर्फ तीन कदम दूर हैं. आईपीएल 2020 में बुमराह बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अब तक नौ मैचों में 15 विकेट लिया है.


अब तक ले चुके हैं 97 विकेट


मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल में पर्दापण करने वाले बुमराह ने अब तक 88 मैचों में 97 विकेट लिया है. फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले बुमराह 17वें नंबर है. अगर तेज गेंदबाजों की बात करें तो लसिथ मलिंगा, ड्वेन ब्रावो, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, आशीष नेहरा, जहीर खान और आर विनय कुमार ने ही 100 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किया है.


इस सीजन में बुमराह बेहतरीन फॉर्म में


आईपीएल 2020 में ट्रेंट बोल्ट और बुमराह की जोड़ी कहर ढा रही है. दोनों गेंदबाजों ने मिलकर अब तक 27 विकेट चटकाया है. इसमें बुमराह ने करीब अठारह की औसत से 15 विकेट लिया है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रहा. रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने मात्र 20 रन देकर चार विकेट लिया था.


सबसे ज्यादा विकेट मलिंगा के नाम


आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मलिंगा के नाम दर्ज है. उन्होंने 122 मैचों में 170 विकेट लिए हैं. उनके बाद अमित मिश्रा का नंबर आता है जिन्होंने इस सीजन में अपने विकेटों की संख्या 150 मैचों में 160 विकेट पहुंचा दी थी. हालांकि उंगली की चोट के कारण मिश्रा को आईपीएल 2020 से बाहर होना पड़ा. तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपरकिंग्स के स्पिनर पीयूष चावला हैं जिन्होंने 164 मैचों में 156 विकेट लिया है. चेन्नई के ही ड्वेन ब्रावो ने 153 और हरभजन सिंह ने 150 विकेट चटकाया है.


टी-20 क्रिकेट में 200 विकेट लेने का मौका


मजेदार बात यह है कि बुमराह टी-20 क्रिकेट में भी 200 विकेट लेने से सिर्फ तीन विकेट ही दूर हैं. उन्होंने अब तक 166 टी-20 मैचों में 197 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका इकॉनामी रेट 7.08 रहा है.


मोहम्मद सिराज ने आईपीएल में वो कर दिखाया, जो 13 साल में कोई गेंदबाज नहीं कर सका है


IPL 2020: KKR के नाम दर्ज हुआ बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड, आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा