IPL 2020: चेन्नई के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलने वाले जोस बटलर ने किया राजस्थान की कमजोरी का खुलासा
बटलर से राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल-13 में जिस पारी की उम्मीद थी वो सोमवार को शेख जाएद स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ देखने को मिली.
IPL 2020: आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा है कि टीम सीजन 13 के आगामी मैचों में अपनी फिल्डिंग में और ज्यादा सुधार कर सकती है. बटलर से राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल-13 में जिस पारी की उम्मीद थी वो सोमवार को शेख जाएद स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ देखने को मिली. 126 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने अपने तीन विकेट 28 रनों पर ही खो दिए थे और विकेट पर बल्लेबाजी करना मुश्किल हो रहा था.
बटलर ने कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ 98 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. बटलर ने 48 गेंदों पर नाबाद 70 रनों की पारी खेली और इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. बटलर ने मैच के बाद ट्विटर पर जारी टीम के वीडियो में कहा, "मुझे लगता है कि हम अब भी अपनी फिल्डिंग में सुधार कर सकते हैं. हमने मैदान पर 10 या 15 रन ज्यादा दे दिए."
यहां देखें वीडियो
Post-match chit-chat with the Boss. ????️#CSKvRR | #HallaBol | #IPL2020 | @josbuttler pic.twitter.com/9XVRrzLmvn
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 19, 2020
उन्होंने कहा, " इस जीत की हमें सख्त जरूरत थी. मुझे लगता है कि बल्ले से यह एक अच्छा प्रदर्शन था. जोफरा आर्चर, श्रेयस गोपाल तथा राहुल तेवतिया ने भी अच्छा प्रदर्शन किया." राजस्थान को अपना अगला मैच गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है.
इस सीजन राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसने 4 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 6 मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी है. राजस्थान की टीम 8 अंक के साथ पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर काबिज है.
ये भी पढ़ें: