KXIP vs RR: आईपीएल 2020 के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को सात विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही राजस्थान की प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने की संभावना भी बढ़ गई हैं. किंग्स इलेवन पंजाब ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए क्रिस गेल के 99 रनों की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए थे. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट के नुकसान पर 17.3 ओवर में ही आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. आइये जानें कि इस मैच में कौन कौन से रिकॉर्ड्स बने.


दो बार सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बने केएल राहुल


किंग्स इलेवन पंजाब के लिए उनके कप्तान केएल राहुल ने इस मैच में 41 गेंदो में 46 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही आईपीएल 2020 में उनके नाम 600 से ज्यादा रन हो गए हैं. इस तरह राहुल आईपीएल के एक सीजन में दो बार 600 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं.


संजू सैमसन ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड


राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने 25 गेंदो में 48 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने तीन छक्के लगाए. इसके साथ ही आईपीएल 2020 में सैमसन के नाम 26 छक्के हो गए हैं. वह इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं. इसके साथ ही सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए एक सीज़न में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम था. पठान ने 2008 में 25 छक्के लगाए थे.


आईपीएल में दो बार 99 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने क्रिस गेल


क्रिस गेल ने 63 गेंदो में 99 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने छह चौके और आठ छक्के लगाए. आईपीएल में दूसरी बार गेल ने 99 रन बनाए हैं. इससे पहले पिछले सीजन में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ नाबाद 99 रन बनाए थे. इस तरह आईपीएल में दो बार 99 रन बनाने वाले गेल पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं.


टी20 क्रिकेट में गेल ने पूरे किए 1,000 छक्के


इस मैच में आठ छक्के लगाने वाले क्रिस गेल ने टी20 क्रिकेट में 1,000 छक्के पूरे कर लिए हैं. टी20 में यह कारनामा करने वाले गेल दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. उनका यह रिकॉर्ड टूटना नामुमकिन है.