- हिंदी न्यूज़
-
स्पोर्ट्स
KXIP vs SRH IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब ने रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हराया
KXIP vs SRH IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब ने रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हराया
आईपीएल 2020 का 43वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने हैदराबाद को 12 रनों हरा दिया.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
24 Oct 2020 11:48 PM
किंग्स इलेवन पंजाब ने हैदराबाद को 127 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन हैदराबाद की टीम 114 रनों पर ऑल आउट हो गई. पंजाब के क्रिस जॉर्डन और अर्शदीप सिंह ने तीन-तीन और रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट हासिल किया. हैदराबाद की तरफ से सर्वाधिक 35 रन डेविड वॉर्नर ने बनाए.
किंग्स इलेवन पंजाब ने रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद को 12 रनों से हराया
आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर प्रियम गर्ग कैच आउट हो गए. इस तरह हैदराबाद के 9 विकेट गिर चुके हैं.
हैदराबाद के 8 विकेट गिरे, अब 4 गेंदों पर जीत के लिए 14 रनों की जरूरत
क्रिस जॉर्डन ने अपने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए. अब यह मैच बेहद रोमांचक हो गया है. आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन चाहिए. 19 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 113/7
सनराइजर्स हैदराबाद के 7 विकेट गिरे, राशिद खान बिना खाता खोले आउट
एक बार फिर क्रिस जॉर्डन गेंदबाजी करने के लिए आए हैं. क्रीज पर जेसन होल्डर और प्रियम गर्ग हैं. ओवर की तीसरी गेंद पर जेसन होल्डर 5 रन बनाकर कैच आउट हो गए.
विजयशंकर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने प्रियम गर्ग आए हैं. हैदराबाद जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी है. 18 ओवर के बाद स्कोर 110/5
18वें ओवर में गेंदबाजी पर अर्शदीप सिंह को लगाया गया है. जेसन होल्डर और विजयशंकर संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. ओवर की पांचवीं गेंद पर विजयशंकर 26 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए.
मनीष पांडे के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने जेसन होल्डर आए हैं. हैदराबाद लगातार अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही है. ओवर की आखिरी गेंद पर हैदराबाद ने चौका जुटा लिया. 17 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 107/4
क्रिस जॉर्डन के ओवर की पहली गेंद पर मनीष पांडे 14 रनों के निजी स्कोर पर छक्का लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गए.
रवि बिश्नोई अपना आखिरी ओवर करने आए हैं. उन्होंने अपने आखिरी ओवर में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 2 रन दिए. 16 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 99/3
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए अर्शदीप सिंह को अटैक पर लगाया गया है. पंजाब को एक विकेट की तलाश है, ताकि मैच में वापसी की जा सके. हालांकि पांचवीं गेंद पर विजय शंकर ने एक चौका लगा दिया. 15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 97/3
मुरुगन अश्विन के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर विजय शंकर ने शानदार चौका लगाया. हालांकि उसके बाद मुरुगन ने अच्छी वापसी की. आखिरी गेंद पर विजय शंकर ने चौका लगा दिया. 14 ओवर के बाद स्कोर 89/3
क्रिस जॉर्डन एक बार फिर गेंदबाजी करने आए हैं. इस ओवर में जॉर्डन ने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. मनीष पांडेय 11 और विजय शंकर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. 13 ओवर के बाद स्कोर 79/3
रवि बिश्नोई अब तक सफल रहे हैं. ऐसे में वे अपना तीसरा ओवर करने आए हैं. उन्हें एक विकेट की तलाश है. दोनों बल्लेबाज सिंगल्स पर फोकस कर रहे हैं. इस ओवर में उन्होंने महज 3 रन दिए. 12 ओवर के बाद स्कोर 77/3
पंजाब ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए क्रिस जॉर्डन को अटैक पर लगाया है. उन्होंने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने ओवर में एक वाइड बॉल भी फेंकी. सिंगल के साथ ओवर की समाप्ति. 11 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 74/3
एक बार फिर रवि बिश्नोई गेंदबाजी करने आए हैं. वे दोनों बल्लेबाजों को अपनी गेंदों से परेशान कर रहे हैं. फिलहाल दोनों बल्लेबाज सिंगल्स पर फोकस कर रहे हैं. 10 ओवर के बाद स्कोर 70/3
मोहम्मद शमी ने अपने आखिरी ओवर में एक महत्वपूर्ण विकेट हासिल कर लिया. समद के आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने विजय शंकर आए हैं. 9 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 67/3
मोहम्मद शमी के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर अब्दुल समद 7 रन बनाकर कैच आउट हो गए. इस तरह हैदराबाद के तीन विकेट गिर चुके हैं.
बेयरस्टो के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने अब्दुल समद आए हैं. दूसरे छोर पर मनीष पांडेय मौजूद हैं. इस ओवर में मुरुगन अश्विन ने किफायती गेंदबाजी की. 8 ओवर के बाद स्कोर 61/2
मुरुगन अश्विन ने बेयरस्टो को बोल्ड कर हैदराबाद को दूसरा झटका दे दिया. बेयरस्टो 19 रन बनाकर आउट हो गए.
क्रीज पर नए बल्लेबाज मनीष पांडेय आए हैं. वैसे वॉर्नर ने टीम को लक्ष्य के करीब ला दिया है. 7 ओवर के बाद स्कोर 57/1
रवि बिश्नोई को गेंदबाजी पर लगाया गया है. हालांकि वॉर्नर ने पहली गेंद पर चौका लगाकर उनका स्वागत किया. दूसरी ही गेंद पर विश्नोई ने अच्छी वापसी करते हुए वॉर्नर को पवेलियन भेज दिया
मुरुगन अश्विन के इस ओवर में बेयरस्टो ने 2 गेंदों पर लगातार दो चौके लगाए. इस तरह हैदराबाद का स्कोर 50 के पार हो गया है. वॉर्नर 31 और बेयरस्टो 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 6 ओवर के बाद स्कोर 52/0
मोहम्मद शमी अपना तीसरा ओवर करने आए हैं. इस ओवर की चौथी और आखिरी गेंद पर डेविड वॉर्नर ने दो चौके लगाए. 5 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 44/0
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए मुरुगन अश्विन को अटैक पर लगाया गया है. इस ओवर में बेयरस्टो ने एक चौका लगाया. दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बटोर रहे हैं. 4 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 34/0
मोहम्मद शमी अपना दूसरा ओवर करने आए हैं. उनके ओवर की आखिरी गेंद पर बेयरस्टो ने चौका लगा दिया. इस तरह 3 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 29/0
पंजाब की तरफ से दूसरा ओवर अर्शदीप सिंह ने किया. उनके ओवर की चौथी गेंद पर वॉर्नर ने लंबा छक्का जड़ दिया. 2 ओवर के बाद किंग्स इलेवन का स्कोर 22/0
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी की शुरुआत डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने की. पहला ओवर मोहम्मद शमी ने किया. वॉर्नर ने इस ओवर में एक छक्का लगाया. 1 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 11/0
पारी का आखिरी ओवर टी नटराजन ने किया. ओवर की पहली गेंद पर निकोलस पूरन ने चौका लगाया. हालांकि इसके बाद वे कोई बड़ा शॉट नहीं लगा पाए. इस तरह किंग्स इलेवन पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए. हैदराबाद के राशिद, होल्डर और संदीप ने दो-दो विकेट हासिल किए. पंजाब की तरफ से सर्वाधिक 32 रन निकोलस पूरन ने बनाए.
किंग्स इलेवन पंजाब के 7 विकेट गिर चुके हैं. मुरुगन अश्विन 4 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए. क्रीज पर बल्लेबाजी करने रवि बिश्नोई आए हैं. खलील अहमद का आखिरी ओवर भी किफायती रहा. 19 ओवर के बाद 117/7
जेसन होल्डर अपना आखिरी ओवर करने आए हैं. अब सभी की नजरें पूरन और जॉर्डन पर टिकी हुई हैं. हालांकि जेसन होल्डर को एक और सफलता मिल गई. क्रिस जॉर्डन 7 रन बनाकर आउट हो गए. बल्लेबाजी करने मुरुगन अश्विन आए हैं. 18 ओवर के बाद स्कोर 108/6
इस ओवर को खलील अहमद करने आए हैं. पूरन और जॉर्डन रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस ओवर में 7 रन मिले. 17 ओवर के बाद स्कोर 101/5
टी नटराजन अपना तीसरा ओवर करने आए हैं. उनकी कोशिश रहेगी कि किसी तरह पंजाब के बल्लेबाजों को कोई बड़ा शॉट न लगाने दें. निकोलस पूरन और क्रिस जॉर्डन पर पंजाब के स्कोर को आगे ले जाने की जिम्मेदारी है. इस ओवर में महज 6 रन आए. 16 ओवर के बाद स्कोर 94/5
हुड्डा के आउट होने के बाद क्रिस जॉर्डन बल्लेबाजी करने आए हैं. यह ओवर राशिद खान कर रहे हैं. इस ओवर में सिर्फ 1 रन आया. 15 ओवर के बाद स्कोर 88/5
किंग्स इलेवन पंजाब के 5 विकेट गिर चुके हैं. दीपक हुड्डा राशिद खान की गेंद पर बिना खाता खोले कैच आउट हो गए. राशिद खान का इस मैच में यह दूसरा विकेट है.
मैक्सवेल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने दीपक हुड्डा आए हैं. पिछले कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. ऐसे में एक बार फिर उन पर टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने की जिम्मेदारी है. उनका साथ निकोलस पूरन दे रहे हैं. 14 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 87/4
संदीप शर्मा अपना आखिरी ओवर करने आए हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के 4 विकेट गिर चुके हैं. मैक्सवेल 12 रन बनाकर आउट हो गए. संदीप शर्मा अब तक 2 विकेट चटका चुके हैं.
टी नटराजन अपना दूसरा ओवर करने आए हैं. उन्होंने पहले ओवर में भी अच्छी गेंदबाजी की थी. इस ओवर में भी उन्होंने महज 5 रन दिए. 13 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 80/3
पिछले ओवर में एक महत्वपूर्ण विकेट हासिल करने वाले जेसन होल्डर अपना तीसरा ओवर करने आए हैं. मैक्सवेल और पूरन पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. 12 ओवर के बाद स्कोर 75/3
क्रीज पर नए बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और निकोलस पूरन आए हैं. राशिद ने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी की. 11 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 69/3
राशिद खान ने अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर राहुल को बोल्ड कर दिया. इस तरह पंजाब के तीन विकेट गिर चुके हैं.
एक बार फिर जेसन होल्डर को गेंदबाजी पर लगाया गया है. फिलहाल हैदराबाद की कोशिश क्रिस गेल और केएल राहुल की साझेदारी को तोड़ने की है. जी हां, जेसन होल्डर ने यह करके दिखाया है. ओवर की आखिरी गेंद पर क्रिस गेल 20 रनों के निजी स्कोर पर डेविड वॉर्नर को कैच दे बैठे. इस तरह 10 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 66/2
राशिद खान अपना दूसरा ओवर करने आए हैं. इस ओवर में उन्होंने किफायती गेंदबाजी की. इस ओवर में बल्लेबाज सिर्फ 1 रन ही जुटा पाए. 9 ओवर के बाद स्कोर 61/1
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए टी नटराजन को अटैक पर लगाया गया है. राहुल 25 और गेल 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इस ओवर में नटराजन ने महज 4 रन दिए. 8 ओवर के बाद स्कोर 60/1
क्रिस गेल और केएल राहुल रनों की गति को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. हैदराबाद की तरफ से यह ओवर राशिद खान ने किया. 7 ओवर के बाद स्कोर 56/1
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए जेसन होल्डर को अटैक पर लगाया गया है. मनदीप सिंह के आउट होने के बाद क्रिस गेल बल्लेबाजी करने आए हैं. होल्डर के ओवर में गेल ने दो चौके लगाए. 6 ओवर के बाद स्कोर 47/1
संदीप शर्मा के तीसरे ओवर में केएल राहुल ने एक छक्का लगाया. इसके बाद मनदीप सिंह ने भी चौका लगाया. हालांकि आखिरी गेंद पर मनदीप सिंह 17 रन बनाकर आउट हो गए. 5 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 37/1
खलील अहमद एक बार फिर से गेंदबाजी करने आए हैं. ओवर की चौथी गेंद पर केएल राहुल ने चौका लगाया. 4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 24/0
संदीप शर्मा अपना दूसरा ओवर करने आए हैं. दोनों बल्लेबाज काफी संभलकर खेल रहे हैं. इस ओवर में बल्लेबाजों ने 4 रन जुटाए. 3 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 13/0
किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ के ओपनिंग करने केएल राहुल और मनदीप सिंह आए हैं. हैदराबाद की तरफ से पहला ओवर संदीप शर्मा कर रहे हैं. पहले ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 5 रन जुटाए. 1 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 5/0
हैदराबाद की तरफ से दूसरा ओवर खलील अहमद ने किया. उन्होंने अपने ओवर में 4 रन दिए. इस तरह 2 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 9/0
हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया
बैकग्राउंड
KXIP vs SRH IPL 2020: शुरुआती मैचों में लगातार हार झेलने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने अब जीत के रास्ते पर वापसी की है और लगातार तीन मैच जीते हैं. प्लेऑफ में जाने के लिए जरूरी है कि पंजाब अपने विजयी क्रम को जारी रखे. ऐसे में आज सनराइजर्स हैदरबाद के खिलाफ होने वाले मैच में भी उसकी यही कोशिश रहेगी.
हैदराबाद की भी स्थिति पंजाब के समान है. उसे भी प्लेऑफ की उम्मीदों को बचाए रखने के लिए जीत चाहिए. हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया उसे देखकर पंजाब को सचेत रहना होगा.
2016 की विजेता रही हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को मात दी थी. उसके गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था और बल्लेबाजों ने भी. हैदराबाद के लिए खिलाड़ियों की चोट एक समस्या है. भुवनेश्वर कुमार चोट के कारण पहले ही बाहर हो गए हैं जबकि केन विलियम्सन पिछले मैच में चोट के कारण नहीं खेले थे.
किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, जेम्स नीशाम, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान,शाहबाज़ नदीम, टी नटराजन, , संदीप शर्मा.