कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने स्वीकार किया कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी मैचों में अपने खेल में सुधार करने की जरूरत है क्योंकि वह अभी तक टूर्नामेंट में बल्ले से जलवा नहीं बिखेर पाये हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ टूर्नामेंट के शुरूआती मुकाबले में 23 गेंद में 30 रन बनाने वाले कार्तिक शनिवार को खाता भी नहीं खोल सके. वह तीन गेंद खेलकर शून्य पर आउट हो गए.
हालांकि युवा शुभमन गिल के 62 गेंद में नाबाद 70 रन की बदौलत टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की. कार्तिक ने कहा कि वह अपनी टीम की जीत से खुश थे लेकिन उन्होंने कहा कि आगामी मैचों में अच्छा खेलने की कोशिश करेंगे.
कार्तिक ने मैच के बाद कहा, ‘‘एक बार शून्य पर आउट होने से आप बुरे खिलाड़ी नहीं बन जाते हो. मुझे शायद अपने खेल को सुधारने और कुछ रन जुटाने की जरूरत है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘स्कोर बोर्ड पर रन जुटाना हमेशा अच्छा होता है. हम काफी मेहनत कर रहे हैं. मुझे लगता है कि आल राउंडर के होने का एक फायदा यह होता है कि आप उन्हें जरूरत के मुताबिक कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हो. ’’
IPL 2020 KKR Vs SRH Highlights: कोलकाता का सबसे महंगा दांव चल गया, बुरी तरह से पस्त हुई हैदराबाद
करारी हार के बाद भड़के कप्तान डेविड वार्नर
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है. सनराइजर्स हैदराबाद की यह टूर्नामेंट में दूसरी हार और वह अकेली ऐसी टीम है जिसने इस सीजन में जीत का स्वाद नहीं चखा है. केकेआर के खिलाफ हार टीम के कप्तान डेविड वार्नर को हजम नहीं हो रही है. वार्नर ने हार का ठिकरा मीडिल ऑर्डर पर फोड़ा है.
डेविड वार्नर ने कहा कि खराब बल्लेबाजी ने फिर टीम को निराश किया. वार्नर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था, जिसके बाद मनीष पांडे (38 गेंद में 51 रन) और ऋद्धिमान साहा (31 गेंद में 30 रन) की पारी की बदौलत टीम महज 143 रन का लक्ष्य ही दे पायी.
चोटिल विजय शंकर की जगह उतरे बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज साहा ने धीमी शुरूआत की और रन आउट होने से पहले काफी गेंद गंवा दी. वार्नर ने कहा, ''हमने गेंदबाजों पर दबाव बनाने के मौके हाथ से जाने दिए. जितनी बाउंड्री हम लगा सकते थे. उतनी नहीं लगाई.''
IPL 2020: करारी हार के बाद भड़के कप्तान डेविड वार्नर, इन्हें लगाई है जमकर लताड़