IPL 2020 KKR vs CSK: कोलकाता ने चेन्नई को दिया 168 रनों का लक्ष्य, राहुल त्रिपाठी ने जड़ी फिफ्टी
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीज़न का पहला मैच खेल रहे कर्ण शर्मा ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिए. उन्होंने नितीश राणा और सुनील नारेन को अपना शिकार बनाया.
KKR vs CSK: आईपीएल 2020 के 21वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 168 रनों का लक्ष्य दिया. कोलकाता के लिए इस सीज़न में पहली बार ओपनिंग करने आए राहुल त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कर्ण शर्मा और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट चटकाए.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने शानदार शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में 37 रन जोड़े. हालांकि, इसमें गिल का योगदान बेहद कम था. गिल 12 गेंदो में 11 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद नितीश राणा भी सस्ते में निपट गए. राणा ने 10 गेंदो में सिर्फ 9 रन बनाए.
इसके बाद चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए सुनील नारेन ने तेज़ी से रन बनाने की कोशिश की. लेकिन 9 गेंदो में 17 रन बनाकर वह भी पवेलियन लौट गए. हालांकि, इसके बावजूद त्रिपाठी ने एक छोर संभाले रखा और चेन्नई के गेंदबाज़ों को कूटते रहे.
98 रनों पर तीन विकेट गिर जाने के बाद इयोन मोर्गेन 07 और आंद्रे रसेल 02 भी सस्ते में आउट हो गए. लेकिन त्रिपाठी एक ओर से डटे रहे. त्रिपाठी ने 51 गेंदो में 81 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.82 का रहा. अपनी अर्धशतकीय पारी में उन्होंने आठ चौके और तीन छक्के लगाए.
त्रिपाटी के आउट होने के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक भी 12 रन बनाकर चलते बने. हालांकि, पैट कमिंस ने अंतिम में 9 गेंदो में नाबाद 17 रन बनाए और टीम का स्कोर किसी तरह 170 के पार पहुंचा दिया.
वहीं चेन्नई के लिए इस सीज़न का अपना पहला मैच खेल रहे कर्ण शर्मा ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिए. उन्होंने नितीश राणा और सुनील नारेन को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने भी शानदार गेंदबाज़ी की. शार्दुल ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए.
सैम कर्रन और ड्वेन ब्रावो ने भी अंत में केकेआर के बल्लेबाज़ों को खासा परेशान किया. सैम को दो और ब्रावो को तीन सफलता मिलीं. हालांकि, ब्रावो ने अपने कोटे के चार ओवर में 37 रन खर्च किए.