IPL 2020 CSK vs KKR: लय में लौट चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के सामने दिनेश कार्तिक और केकेआर की अग्निपरीक्षा
कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान कार्तिक अभी तक चार मैचों में 37 रन ही बना सके हैं और उनके कुछ फैसले भी गलत साबित हुए जिससे वह आलोचकों के कोपभाजन बने हुए हैं.
बड़े-बड़े सितारों की मौजूदगी के बावजूद अभी तक अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकी कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. यह मैच कप्तान दिनेश कार्तिक के लिये भी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा जो कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों मोर्चो पर इस सत्र में अभी तक नहीं चल सके हैं. केकेआर ने इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन को खरीदा लेकिन कार्तिक को ही कप्तान बनाये रखा. कार्तिक अभी तक चार मैचों में 37 रन ही बना सके हैं और उनके कुछ फैसले भी गलत साबित हुए जिससे वह आलोचकों के कोपभाजन बने हुए हैं.
सुनील नारायण की फ्लॉप बल्लेबाजी
कार्तिक मोर्गन और आंद्रे रसेल से पहले खुद बल्लेबाजी के लिए उतरे और बिग बैश लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टॉम बेंटोन की जगह सुनील नारायण से ही पारी की शुरूआत कराते रहें जबकि नारायण भी फार्म में नहीं है. वहीं बेंटोन की तुलना केविन पीटरसन से की जाती है. नारायण ने चार मैचों में सिर्फ 27 रन बनाये हैं और अब बदलाव की सख्त जरूरत है. केकेआर के पास कई अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन कार्तिक उनका सही इस्तेमाल नहीं कर सके हैं. वहीं पैट कमिंस के खराब फार्म ने भी चिंता बढ़ा दी है.
शारजाह में भले ही टीमें 200 के पार रन बना रही हो लेकिन करीबी मुकाबलों में गेंदबाजों का प्रदर्शन निर्णायक साबित होता है. दिल्ली के खिलाफ मोर्गन और राहुल त्रिपाठी जीत के करीब ले ही गये थे लेकिन डैथ ओवरों में दिल्ली के गेंदबाज भारी पड़े. कार्तिक को अपने गेंदबाजों पर भरोसा करना होगा खासकर भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव पर. उनका अभी तक पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं किया गया और दिल्ली के खिलाफ तो वह टीम में भी नहीं थे.
लय में लौटी चेन्नईसुपरकिंग्स
दूसरी ओर चेन्नई की टीम लगातार तीन हार के बाद लय में लौट रही है. महेंद्र सिंह धोनी की टीम अब शीर्ष चार में जगह बनाने को बेताब होगी. धोनी ने शेन वॉटसन पर भरोसा बनाये रखा जिन्होंने पिछले मैच में 53 गेंद में नाबाद 83 रन बनाए. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ वॉटसन और फाफ डु प्लेसी के बीच रिकार्ड 181 रन की साझेदारी की मदद से चेन्नई ने दस विकेट से जीत दर्ज की.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), अंबाती रायुडु, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, पीयूष चावला, शार्दुल ठाकुर और सैम कुरेन.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, नितीश राणा, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नारायण, पैट कमिन्स, इयोन मोर्गन और वरुण चक्रवर्ती.
IPL 2020: फील्डिंग के दौरान कोहली ने तोड़ा ICC का नियम, गलती का एहसास होने पर तुरंत उठाए हाथ
MI vs RR: राजस्थान के कैप्टन स्टीव स्मिथ टीम में करेंगे बदलाव, आज मुंबई से है मुकाबला