IPL 2020 KKR vs DC: ऐसी हो सकती है कोलकाता और दिल्ली की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस मैच में सुनील नारेन का खेलना तय माना जा रहा है. नारेन को पैट कमिंस की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है.
KKR vs DC: आईपीएल 2020 का 42वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज दोपहर 03:30 बजे से अबु धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम 10 मैचों में सात मैच जीत चुकी है और 14 अंको के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर हैं. वहीं केकेआर ने 10 मैचों में सिर्फ पांच जीत हासिल की हैं. ऐसे में प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए उसे बाकी चार मैचों में से तीन मैच जीतने होंगे.
केकेआर के लिए इस मैच में सुनील नारेन का खेलना तय माना जा रहा है. नारेन तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस की जगह वापसी कर सकते हैं. वहीं आंद्रे रसेल की फिटनेस पर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसे में उनकी जगह टॉम बैंटन को एक और मौका मिल सकता है.
Weather Report- कैसा रहेगा मौसम
अबु धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, खिलाड़ियों को यहां भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. ये दोपहर का मैच है, ऐसे में अब ओस की भूमिका नहीं रहेगी. लेकिन फिर भी टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी का फैसला कर सकती है.
Pitch Report- पिच रिपोर्ट
शारजाह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में अबु धाबी का शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम बिल्कुल अलग है. यह साइज़ के हिसाब से काफी बड़ा ग्राउंड है. यहां तेज़ गेंदबाज़ों को कुछ मदद मिल सकती है. ऐसे में दोनों ही टीमें तीन-तीन लीड फास्ट बॉलर्स के साथ मैदान पर उतर सकती हैं.
मैच प्रेडिक्शन
हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिलेगी. हालांकि, मैच के क्लोज़ रहने की पूरी संभावना है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
केकेआर- शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल/टॉम बैंटन, पैट कमिंस/सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, कुलदीप यादव, प्रिसिध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती.
दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरन हेटमेयर, डैनियल सैम्स, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगीसो रबाडा और तुषार देशपांडे.