(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
KKR vs KXIP: पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद मोर्गन ने तोड़ी चुप्पी, बताया- इस कारण हारी टीम
कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही थी और टीम ने 10 रनों पर ही अपने तीन विकेट खो दिए थे. इसके बाद कप्तान मोर्गन और 57 रन बनाने वाले शुभमन गिल ने 81 रनों की साझेदारी की.
शारजाह: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आठ विकेट से मात खाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि उनकी टीम लगातार अंतराल पर विकेट खोती रही इसलिए बड़ा स्कोर नहीं कर पाई. कोलकाता ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 149 रन बनाए थे. पंजाब ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिये क्रिस गेल को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. गेल ने 29 गेंदों पर 51 रनों की आतिशी पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और पांच छक्के लगाए.
कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही थी और टीम ने 10 रनों पर ही अपने तीन विकेट खो दिए थे. इसके बाद कप्तान मोर्गन और 57 रन बनाने वाले शुभमन गिल ने 81 रनों की साझेदारी की, लेकिन इन दोनों के बाद टीम फिर अपनी लय खो बैठी.
मैच के बाद मोर्गन ने कहा, "खासकर शारजाह में अगर आप जल्दी विकेट खो देते हैं तो आपको काउंटर अटैक करना होता है. मैं निराश हूं कि हमारी साझेदारी ज्यादा आगे नहीं जा सकी."
Unacademy Lets Crack It Sixes of the Match award goes to Chris Gayle.@unacademy #LetsCrackIt #Dream11IPL pic.twitter.com/hg0cZFpnp6
— IndianPremierLeague (@IPL) October 26, 2020
उन्होंने कहा, "हमने तीन विकेट खो दिए थे. यह साझेदारी निभाने की बात थी. हमने सोचा था कि हम 185-190 तक पहुंचेंगे. यह मैच जीतने वाला लक्ष्य होता, लेकिन ऐसा नहीं हो सका हम लगातार विकेट खोते रहे."
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद पांचवें स्थान पर आ गई है. केकेआर ने इस सीजन अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 6 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 6 में उसे हार झेलनी पड़ी है.
ये भी पढ़ें:
IPL 2020 KKR vs KXIP: पंजाब ने कोलकाता को 8 विकेट से हराया, गेल-मनदीप रहे जीत के हीरो
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, तमिलनाडु के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती टी-20 टीम में