KKR vs KXIP Preview: कोलकाता और पंजाब के मुकाबले में इन खिलाड़ियों पर टिकी होंगी सबकी नजरें
KKR vs KXIP Preview: आईपीएल-13 में आज कोलकाता नाइट राइर्डस का सामना किंग्स इलंवन पंजाब से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा.
![KKR vs KXIP Preview: कोलकाता और पंजाब के मुकाबले में इन खिलाड़ियों पर टिकी होंगी सबकी नजरें IPL 2020 KKR vs KXIP Preview: Kolkata Knight Riders vs Kings XI Punjab 46th Match KKR vs KXIP Preview: कोलकाता और पंजाब के मुकाबले में इन खिलाड़ियों पर टिकी होंगी सबकी नजरें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/26231819/kkr.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) सोमवार को IPL 2020 के 46 वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) से भिड़ेगी. केकेआर इस समय चौथे स्थान पर है, जिसके 11 मैचों में 12 अंक हैं. वहीं पंजाब की टीम पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर है. यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं. कोई भी टीम हारना नहीं चाहेगी क्योंकि यह उनके प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के अभियान को पीछे धकेल देगी. दोनों ने लीग में अभी तक एक समान 11-11 मैच खेले हैं लेकिन दो अंकों का फासला दोनों टीमों के दरमियान है.
एक मैच में भी हार पंजाब को बाकी टीमों के आंकड़ों पर निर्भर बना देगी. अगर कोलकाता भी अगर दो मैच हार जाती है तो वह दूसरी टीमों के आंकड़ों के भरोसे रहेगी. कोलकाता के लिए पिछले मैच में एक अच्छी बात यह रही कि सुनील नरेन से टीम को जिस तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद थी, नरेन ने वो दिखाई और अगर उसी फॉर्म को जारी रखते हैं तो पंजाब के लिए मुश्किल होगी. गेंदबाजी में पैट कमिंस ने वो फॉर्म दिखाई जिसकी उम्मीद उनसे लंबे समय से की जा रही थी और पांच विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती ने कुलदीप यादव के ऊपर अपने चयन को सही साबित किया है. कोलकाता की गेंदबाजी में शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी और प्रसिद्ध कृष्णा ऐसे युवा गेंदबाज हैं जो लगातार अच्छा कर रहे हैं.
नए कप्तान इयोन मोर्गन की कप्तानी में टीम नई तो दिख रही है, लेकिन उसके लिए जरूरी है कि वह लीग के इस अहम पड़ाव पर निरंतरता बनाए रखे और गलतियां नहीं करें. गलतियों की गुंजाइश पंजाब के लिए और भी कम है. उसे हर मैच में जीत के पायदान पर खड़ा होना होगा. टीम ने पिछले मैच में जिस तरह 126 के रनों का स्कोर का बचाव किया वो लाजवाब था.
हैदराबाद जीत की तरफ जाती दिख रही थी और तभी पंजाब ने अपने गेंदबाजों के दम पर बाजी पलट उससे जीत छीन ली. यह जीत पंजाब को वह जरूरी आत्मविश्वास और भरोसा देगी जिसकी जरूरत इस समय टीम को है. मयंक अग्रवाल पिछले मैच में नहीं खेले थे. उनकी जगह मनदीप सिंह ने लोकेश राहुल के साथ पारी की शुरूआत की थी. मयंक को लेकर टीम प्रबंधन का किसी तरह का बयान नहीं आया है. वह खेलेंगे या नहीं मैच के दिन ही पता चल पाएगा.
लेकिन पंजाब की एक चिंता अभी तक बरकरार है जो उसे गहरी चोट पहुंचा सकती है. उसका मध्य क्रम कमजोर है. मयंक और राहुल की सलामी जोड़ी के बाद आते हैं क्रिस गेल और फिर निकोलस पूरन. यहीं पंजाब की बल्लेबाजी खत्म हो जाती है. गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई लगातार टीम के लिए अच्छा कर रहे हैं. पिछले मैच में क्रिस जोर्डन ने जिस तरह से आखिरी ओवरों में तीन अहम विकेट ले मैच का पासा पलटा उस लिहाज से उनकी टीम में जगह पक्की है. युवा अर्शदीप सिंह ने भी बेहद प्रभावित किया है. शमी, जोर्डन और अर्शदीप अगर लय में गेंदबाजी करते हैं तो कोलकाता के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होगी. स्पिन में देखना होगा कि टीम मुरुगन अश्विन को भी इस मैच में खेलाती है या नहीं. या फिर छोटा मैदान देखकर एक अतिरिक्त बल्लेबाज या एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को शामिल किया जाएगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
किंग्स इलेवन पंजाब- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल/मंदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, एम अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
कोलकाता नाइट राइडर्स- शुभमन गिल, सुनील नारेन, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), पैट कमिंस/आंद्रे रसेल, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)