KKR vs RCB: आईपीएल 2020 का 39वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज शाम 07:30 बजे से अबुधाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीज़न में जब इससे पहले ये दोनों टीमें आमने-सामने आईं थीं, तो बैंगलोर ने बाज़ी मारी थी. ऐसे में कोलकाता इस मैच में पिछली हार का बदला ज़रूर लेना चाहेगी.


केकेआर के विस्फोटक ऑलराउंडर सुनील नारेन को आईपीएल समिति की तरफ से लीग में बॉलिंग करने की अनुमति मिल गई है. लेकिन उनका आज खेलना मुश्किल लग रहा है. वहीं आंद्रे रसेल की हैमस्ट्रिंग इंजरी भी टीम के लिए चिंता का विषय है. अगर रसेल फिट हुए तो उनका खेलना निश्चित है. लेकिन अनफिट होने पर उनकी जगह टॉम बैंटन की टीम में वापसी हो सकती है.


Weather Report- कैसा रहेगा मौसम


अबु धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, खिलाड़ियों को यहां भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. यहां ओस की बड़ी भूमिका रह सकती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी का फैसला कर सकती है.


Pitch Report- पिच रिपोर्ट


शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में अबु धाबी का शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बिल्कुल अलग है. यह साइज़ के हिसाब से काफी बड़ा ग्राउंड है. लेकिन यहां स्पिनर्स को कुछ मदद मिल सकती है. ऐसे में दोनों ही टीमें दो-दो लीड स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती हैं.


मैच प्रेडिक्शन


हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिलेगी. हालांकि, मैच के क्लोज़ रहने की पूरी संभावना है.


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- देवदत्त पडिकल, आरोन फिंच, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), विराट कोहली, गुरकीरत सिंह मान, वाशिंग्टन सुंदर,  क्रिस मॉरिस, शाहबाज़ अहमद, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल. 


कोलकाता नाइट राइडर्स- शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल/टॉम बैंटन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), पैट कमिंस, शिवम मावी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती.