IPL 2020 KKR vs SRH: आईपीएल 2020 का 8वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज शाम 7:30 बजे से अबु धाबी के शेख ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों को इस सीज़न के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में आज दोनों ही टीमें सीज़न में अपनी पहली जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेंगी. आइये जानें कि इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.
सनराइजर्स हैदराबाद का मिडिल ऑर्डर काफी कमज़ोर दिख रहा है. टीम में टॉप ऑर्डर में डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे जैसे शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन मिडिल ऑर्डर में अनुभवी खिलाड़ियों की काफी कमी है. वहीं इसके मुकाबले कोलकाता की टीम ज्यादा संतुलित दिख रही है. केकेआर में दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, सुनील नारेन, इयोन मोर्गन और आंद्रे रसेल जैसे दमदार खिलाड़ी हैं. ऐसे में इस मैच में केकेआर का पलड़ा भारी दिख रहा है.
Weather Report- कैसा रहेगा मौसम
शेख ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, खिलाड़ियों को यहां भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. इसके साथ ही यहां शबनम (ओस) की भी अहम भूमिका होगी और टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी का फैसला कर सकती है.
Pitch Report- पिच रिपोर्ट
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में अबु धाबी का शेख ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम काफी अलग है. साइज़ के मुकाबले में यह ग्राउंड भी काफी बड़ा है. पिच को देखते हुए यहां तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिल सकती है. ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैदान पर तीन तीन स्पेशलिस्ट तेज़ गेंदबाज़ के साथ उतर सकती हैं.
मैच प्रेडिक्शन
हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत मिलेगी. हालांकि, मैच के क्लोज़ रहने की पूरी संभावना है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स- सुनील नारेन, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, शिवमन मावी, पी कृष्णा और कुलदीप यादव.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद- जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), डेविड वार्नर (कप्तान), केन विलियमसन/मोहम्मद नबी, मनीष पांडे, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और टी नटराजन.