IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. ऐसे में अब कौनसी चार टीमें प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगे, इसको लेकर जंग जारी है. कल चेन्नई सुपर किंग्स की जीत से मुंबई इंडियंस प्ले ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है, लेकिन अभी भी कौनसी और तीन टीमें प्ले ऑफ में पहुंचेंगी, इसे लेकर स्थिति साफ नहीं है.


दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 12-12 मैचों में 14-14 अंक हैं. ऐसे में उन्हें प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ एक-एक जीत की दरकार है. ऐसे में इन दोनों का क्वालीफाई करना भी लगभग तय माना जा रहा है. वहीं चौथे नंबर के लिए राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल सकती है.


इस तरह प्ले ऑफ में क्वालीफाई कर सकती है KKR


कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए प्ले ऑफ में क्वालीफाई करना अब उसके खेल से ज्यादा दूसरी टीमों की जीत और हार पर निर्भर है. केकेआर के अभी 13 मैचों में छह जीत के साथ 12 अंक हैं और वो प्वाइंट टेबल में पांचवें स्थान पर मौजूद है. इस तरह कोलकाता को अगर प्ले ऑफ में पहुंचना है तो उसे हर हाल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच जीतना होगा. इसके साथ ही उसे किंग्स इलेवन पंजाब के बाकी दोनों मैचों में उसकी हार की दुआ और सनराइजर्स हैदराबाद के बाकी दोनों मैचों में एक हार की फरियाद करनी होगी. हालांकि, कोलकाता के लिए ये बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है, क्योंकि अब खेल उसके हाथ से निकल चुका है. लेकिन आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहले भी हो चुका है, इसलिए केकेआर को उम्मीद खत्म भी नहीं करनी चाहिए.