RR vs KXIP: आईपीएल 2020 के 9वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से हरा दिया. पंजाब की इस यादगार जीत के हीरो रहे लेफ्ट हैंड बल्लेबाज़ राहुल तेवतिया. राहुल ने एक ओवर में पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनका नाम ट्रेंड करने लगा.
जानिए कैसे विलेन से हीरो बने तेवतिया
दरअसल, पंजाब ने इस मैच में पहले खेलते हुए 223 रन बनाए थे. इसके जवाब में राजस्थान ने एक समय 9 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद कप्तान ने स्मिथ ने चार नंबर राहुल तेवतिया को बल्लेबाज़ी के लिए भेजा. तेवतिया जब क्रीज़ पर आए थे तो राजस्थान को 66 गेंदो में 123 रनों की ज़रूरत थी. ऐसे में तेवतिया ने बेहद धीमी पारी खेली. उन्होंने ऐसे वक्त में भी अपनी शुरुआती 19 गेंदो में सिर्फ 8 रन बनाए.
इसके बाद एक वक्त तो मैच में 85 रन बनाने वाले संजू सैमसन ने एक रन लेने से भी मना कर दिया. लेकिन इसके बाद जब राजस्थान को 18 गेंदो में 51 रनों की ज़रूरत थी तो तेवतिया ने ही शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में पांच छक्के जड़ दिए. इसके बाद उन्होंने शमी की गेंद पर भी शानदार छक्का लगाया. हालांकि, अपनी टीम को जीत की दहलीज़ पर पहुंचाने वाले तेवितया 31 गेंदो में 53 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस तरह तेवितया विलेन से हीरो बने.
जानिए कौन हैं राहुल तेवतिया
20 मई, 1993 को फरीदाबाद में जन्में राहुल तेवतिया घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेलते हैं. राहुल को आईपीएल 2014 में राजस्थान रॉयल्स ने 10 लाख रुपये में खरीदा था. हालांकि, इसके बाद वह दिल्ली के लिए भी खेले. लेकिन इस साल राजस्थान ने उन्हें दोबारा अपनी टीम में शामिल कर लिया.
तेवतिया ने 2013-14 रणजी सीजन के दौरान अपना डेब्यू किया था. 2016 में उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के साथ लिमिटेड ओवर्स डेब्यू करने का भी मौका मिला. तेवतिया ने अब तक 7 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 190 रन और 17 विकेट लिए हैं.
वहीं 50 टी-20 मैचों में उनके नाम 691 रन और 33 विकेट हैं. टी-20 में उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा का है. इसके साथ ही तेवतिया ने 21 लिस्ट ए मैचों में 484 रन और 27 विकेट अपने नाम किए हैं.
आईपीएल के 22 मैचों में तेवतिया के नाम 21.75 की औसत से 174 रन और 17 विकेट हैं. आईपीएल में वह अब तक 12 चौके और 10 छक्के लगा चुके हैं. दिल्ली के साथ 2018 में उन्होंने आठ मैच खेले थे जो अब तक उनका बेस्ट सीजन रहा है.