नई दिल्ली:  किंग्स इलेवन पंजाब टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले का कहना है कि उनकी टीम गुरुवार को हुई नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल के पीछे इसलिए भागी क्योंकि मैक्सवेल उनकी टीम का 'पावर हिटिंग गैप' भरने में सक्षम हैं. किंग्स इलेवन ने मैक्सवेल को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा. मैक्सवेल के लिए किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स में जोरदार टक्कर हुई.


अनिल कुंबले ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा, "हमने वह हासिल किया है, जो हम चाहते थे. मैक्सवेल अपने साथ क्वालिटी लाते हैं और टी-20 फारमेट में बेहद खतरनाक खिलाड़ी हैं. वह बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी माहिर हैं और इसके अलावा एक बेहतरीन फील्डर हैं. हमें मध्यक्रम में एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत थी, जो हमारे लिए हार्ड हिटिंग कर सके और मैक्सवेल इस भूमिका में पूरी तरह फिट बैठते हैं."


मैक्सवेल ने मानसिक स्वास्थ्य ठीक करने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया था. अब वह वापस आ चुके हैं और बिग बैश लीग में हिस्सा ले रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


CAA Protest: ओवैसी का एलान, शांतिपूर्ण प्रदर्शन को पूरा समर्थन, अगर हिंसा हुई तो हट जाउंगा पीछे


CAA Protest: जानें- देशभर में अब तक प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में कितने लोग मारे गए, कितने जख्मी