KXIP vs CSK: आईपीएल 2020 के 18वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 179 रनों का लक्ष्य दिया. पंजाब के लिए कप्तान केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और एक छक्का निकला. वहीं चेन्नई के लिए तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर ने कमाल की गेंदबाज़ी की. शार्दुल ने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट चटकाए.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब को केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 61 रन जोड़े. मयंक 19 गेंदो में तीन चौको के साथ 26 रन बनाकर पीयुष चावला की गेंद पर कैच आउट हुए.
इसके बाद इस सीज़न का पहला मैच खेल रहे मंदीप सिंह ने काउंटर अटैक शुरू किया. राहुल और मंदीप ने दूसरे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी की, जिसमें 27 रन मंदीप ने बनाए. इस दौरान मंदीप का स्ट्राइक रेट 168.75 का रहा. दो छक्के लगाने वाले मंदीप को रविंद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया.
इसके बाद निकोलस पूरन ने चेन्नई के गेंदबाज़ों पर धावा बोल दिया. पूरन ने 17 गेंदो में तीन छक्कों की मदद से 33 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 194.12 का रहा. शार्दुल ने दो गेंदो में लगातार पूरन और राहुल को आउट किया. राहुल ने 52 गेंदो में सात चौको और एक छक्के के साथ 63 रनों की पारी खेली.
एक समय पंजाब ने 17.2 ओवर में 152 रनों पर अपने चार विकेट गवां दिए थे, लेकिन इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और सरफराज़ खान ने तेज़ी से रन बनाकर टीम का स्कोर 175 के पार पहुंचा दिया. सरफराज ने 9 गेंदो में 14* और मैक्सवेल ने सात गेंदो में 11* रन बनाए.
वहीं चेन्नई के लिए तेज़ गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. उन्होंने निकोलस पूरन और केएल राहुल को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा रविंद्र जडेजा और पीयुष चावला को एक-एक विकेट मिला.