IPL 2020 KXIP vs RCB: सात छक्के लगाकर केएल राहुल ने लगाया आईपीएल 2020 का पहला शतक
आईपीएल 2020 के छठे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए. कप्तान केएल राहुल ने 132 रनों की नाबाद पारी खेली.
IPL 2020 KXIP vs RCB: किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ इस सीज़न का पहला शतक जड़ा. राहुल का टी20 क्रिकेट में यह चौथा और आईपीएल में दूसरा शतक है. राहुल की इस शानदार पारी की बदौलत पंजाब ने RCB को 207 रनों का लक्ष्य दिया. आईपीएल में यह राहुल का दूसरा शतक है. वहीं टी20 क्रिकेट में यह उनका चौथा शतक है.
आखिरी 15 गेंदो में राहुल ने बनाए 55 रन
मैच में पारी की शुरुआत करने उतरे राहुल ने पहली 54 गेंदो में 77 रन बनाए. इसके बाद अगली 15 गेंदो में राहुल के बल्ले से 55 रन निकले. इस तरह मैच में राहुल 69 गेंदो में 132 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान राहुल के बल्ले से 14 चौके और सात छक्के निकले. राहुल की इस तूफानी पारी की बदौलत ही पंजाब ने आखिरी चार ओवर में 74 रन बनाए.
इस मैच में ही राहुल ने रचा इतिहास
इस मैच में ही राहुल दो रन बनाकर आईपीएल में सबसे तेज़ 2,000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बने थे. उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ कर यह उपलब्धि हासिल की.
आईपीएल में सबसे तेज़ 2,000 रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम था. सचिन ने 63 पारियों में यह कारनामा किया था. अब राहुल ने 60 पारियों में 2,000 रन बनाकर सचिन को पीछे छोड़ दिया है.
क्रिस गेल के नाम है सबसे तेज 2,000 रन बनाने का रिकॉर्ड
आईपीएल में सबसे तेज़ 2,000 रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने सिर्फ 48 पारी में यह कारनामा किया था. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके शॉन मार्श का नाम है. इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने 52 पारियों में यह कारनामा किया था. वहीं अब राहुल आईपीएल में सबसे तेज़ 2,000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं.