IPL 2020 KXIP vs RCB: ऐसी हो सकती है पंजाब और बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन
आईपीएल 2020 का छठा मैच किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
![IPL 2020 KXIP vs RCB: ऐसी हो सकती है पंजाब और बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन IPL 2020 KXIP vs RCB: Punjab and Bangalore's playing eleven may be such, learn pitch report and match prediction IPL 2020 KXIP vs RCB: ऐसी हो सकती है पंजाब और बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/28175650/Parthiv-Patel-RCB.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2020 KXIP vs RCB, Pitch & Weather Report and Match Preview: आईपीएल 2020 का छठा मैच किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज शाम 07:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पंजाब को इस सीज़न के अपने पहले मुकाबले में हार मिली थी, ऐसे में वो अब सीज़न में पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी. वहीं बैंगलोर ने जीत का साथ सीज़न का आगाज़ किया था. ऐसे में बैंगलोर इस मैच में भी जीत दर्ज करना चाहेगी.
Weather Report- कैसा रहेगा मौसम
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, खिलाड़ियों को यहां भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. इसके साथ ही यहां शबनम (ओस) की भी अहम भूमिका होगी और टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी का फैसला कर सकती है.
Pitch Report- पिच रिपोर्ट
अबु धाबी के शेख जैद क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बिल्कुल अलग है. हालांकि, साइज़ के हिसाब से यह ग्राउंड भी काफी बड़ा है. वहीं यहां पिच पर घास भी मौजूद रहेगी. ऐसे में तेज़ गेंदबाज़ों को यहां मदद मिलने की पूरी संभावना है. दोनों ही टीमें इस मैदान पर तीन तीन स्पेशलिस्ट तेज़ गेंदबाज़ के साथ उतर सकती हैं.
मैच प्रेडिक्शन
हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत मिलेगी. हालांकि, मैच के क्लोज़ रहने की पूरी संभावना है.
किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन
किंग्स इलेवन पंजाब- केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सरफराज़ खान, के गौतम, मुजीब उर रहमान, शेल्डन कॉटरेल, मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- आरोन फिंच, देवदत्त पड्डिकल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, जोश फिलिप (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंग्टन सुंदर, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन और युजवेंद्र चहल.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)