IPL 2020 KXIP VS RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की करारी हार, पंजाब ने 97 रनों से हराया, राहुल ने खेली 132 रनों की पारी

आईपीएल 2020 के छठे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 97 रनों से हरा दिया है.टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 207 रनों का लक्ष्य रखा. पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने 69 गेंदों में शानदार 132 रनों की पारी खेली है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम 17 ओवर में 109 रन बनाकर आउट हो गई.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 24 Sep 2020 11:09 PM
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पंजाब किंग्स इलेवन ने 97 रनों से हरा दिया. लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन और रवि विश्नोई ने तीन-तीन विकेट झटके
15 ओवर खत्म होने के बाद आरसीबी ने सात विकेट खोकर 95 रन बनाए हैं. टीम को जीतने के लिए 113 रनों की दरकार है.
लेग स्पिनर रवि विश्नोई ने शानदार गेंदबाजी की है. उन्होंने अब तक तीन ओवर में 25 रन देकर दो विकेट झटके हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अगले 36 गेंद में 119 रन बनाने हैं. विराट कोहली की टीम के हाथों मैच फिसलता नजर रहा है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंलोर ने 13 ओवर की समाप्ति पर सिर्फ 83 रन बनाए हैं. ऑलराउंडर शिवम दुबे 12 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर आउट हो गए.
आरसीबी को अगले 60 गेंदों मे 144 रन बनाने हैं. क्रीज पर वाशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे मौजूद हैं.
मैच के 10 ओवर खत्म होने के बाद आरसीबी सिर्फ 63 रन बना पाई है. उसके पांच विकेट गिर चुके हैं.
मैच के आठवेंं ओवर में रवि विश्नोई की गेंद पर फिंच 20 रन बनाकर आउट हो गए. बैंगलोर ने 8 ओवर में चार विकेट खोकर अब तक 53 रन बनाए हैं.
बैंगलोर ने सात ओवर बाद 48 रनों का स्कोर बनाया है. टीम के तीन विकेट गिर चुके हैं. क्रीज पर फिंच और डिविलियर्स की जोड़ी मौजूद है.
पहले चार ओवर के बाद बैंगलोर ने तीन विकेट खोकर 25 रन बनाए हैं. डिविलियर्स 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.
4 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी ने सिर्फ 11 रन बनाए हैं. फिंच सात जबकि डिविलिर्स एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
पहले तीन ओवर के बाद बैंगलोर ने सिर्फ 5 रन बनाए हैं. क्रीज पर आरोन फिंच और एबी डिविलियर्स मौजूद हैं.
कैरेबियन गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल ने बैंगलोर को दूसरा झटका दिया. उन्होंने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान विराट कोहली को आउट किया.
पहले दो ओवर में बैंगलोर की टीम सिर्फ चार रन बनाए हैं. क्रीज पर कप्तान विराट कोहली और आरोन फिंच मौजूद हैं.
पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद शमी मैच के दूसरे ओवर में जोश फिलिप को बिना खाता खोले आउट कर दिया.
पिछले मैच में शानदार अर्धशतक जमाने देवदत्त पडीक्कल सिर्फ एक रन बनाकर कॉट्रेल की गेंद पर बनाकर आउट हो गए.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से देवदत्त पडीक्कल और आरोन फिंच पहले बल्लेबाजी करने उतरे हैं. पंजाब की ओर से पहला ओवर शेल्डन कॉट्रेल डाल रहे हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 207 रनों का लक्ष्य रखा है. केएल राहुल ने आईपीएल में अपना दूसरा शतक जड़ा है.
किंग्स इलेवन पंजाब ने 19 ओवर में 3 विकेट खोकर 183 रनों का स्कोर खड़ा किया है. राहुल 66 गेंदों में 116 रन बनाकर खेल रहे हैं
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल में दूसरा शतक जड़ा है. इससे पहले उन्होंने 2019 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 64 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली थी.
18 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने 157 रनों का स्कोर खड़ा किया है. कप्तान राहुल 90 रन बनाकर खेल रहे हैं,
किंग्स इलेवन पंजाब ने 16 ओवर में तीन विकेट खोकर 132 रनों का स्कोर खड़ा किया है. कप्तान केएल राहुल 72 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑलराउंडर शिवम दुबे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल के रूप में दूसरा विकेट लिया है. पंजाब ने 15.2 ओवर में तीन विकेट खोकर 128 रन बनाए हैं.
15 ओवर की समाप्ति के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने दो विकेट खोकर 126 रन बनाए हैं. कप्तान लोकेश राहुल 70 रन बनाकर खेल रहे हैं.
14 ओवर की पहली गेंद पर शिवम दुबे ने पंजाब के बल्लेबाज निकोलस पूरन को आउट किया. पूरन ने सिर्फ 17 रनों का योगदान दिया.
पंजाब की टीम ने पहले 12 ओवर में 100 रन बनाए हैं. कप्तान केएल राहुल 52 रन बनाकर खेल रहे हैं.
11 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने एक विकेट खोकर 95 रन बनाए हैं. पंजाब की टीम अभी मजबूत स्थिति में दिख रही है. इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 27 बार जीत हासिल की है.
मैच का आधा खेल खत्म होने के बाद पंजाब ने 10 ओवर में 90 रन बनाए हैं. कप्तान केएल राहुल 32 गेंदों में 47 रन बनाकर नाबाद हैं.
पहले 9 ओवर में पंजाब ने एक विकेट खोकर 71 रनों का स्कोर बनाया है. लोकेश राहुल 36 और निकोलस पूरन 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब को पहला झटका यजुवेंद्र चहल ने दिया है. चहल ने सातवें ओवर में मयंक अग्रवाल को 26 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया.
पहले छह ओवर के बाद पंजाब ने 50 रन जोड़े है. क्रीज पर मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की जोड़ी जमी है.
पंजाब ने पहले चार ओवर के बाद 33 रन बनाए हैं. केएल राहुल 19 रन और मयंक अग्रवाल 14 रन बनाकर खेल रहे है.
पंजाब ने अच्छी शुरुआत की है. पहले तीन ओवर में बिना विकेट खोए 26 रन बना चुकी है.
दो ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब ने बनाए बिना विकेट खोए 17 रन. केएल राहुल अच्छी फॉर्म में दिख कर रहे हैं.
पहले ओवर के समाप्ति के बाद पंजाब ने आठ रन बनाए हैं. उमेश यादव की आखिरी गेंद पर लोकेश राहुल ने चौका जड़ा है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से पहला ओवर उमेश यादव फेंक रहे हैं. पंजाब की ओर से मयंक अग्रवाल और केएल राहुल पहले बल्लेबाजी करने उतरे हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं पंजाब की टीम ने चोटिल आर अश्विन की जगह मुरुगन अश्विन को जगह दी है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान. जिमी नीशाम, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, शेल्डन कॉट्रेल और रवि विश्वनोई

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: देवदत्त पडीक्कल, आरोन फइंच, विराट कोहील, एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे, जोश फिलिप, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन और युजवेंद्र चहल
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर उमेश यादव की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मौका दे सकती है.
आईपीएल का छठा मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. अब से कुछ ही देर में टॉस होगा.

बैकग्राउंड

किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को करारी मात दी है. पंजाब ने विराट कोहली की टीम आरसीबी को 97 रनों के बड़े अंतर से हराया. 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 17 ओवर में सभी विकेट खोकर 109 रन ही बना सकी. पंजाब की ओर से मुरुगन अश्विन और रवि विश्नोई ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि तेज गेंदबाज शेल्डन कॉर्टेल ने दो विकेट चटकाया.


इससे पहले कप्तान केएल राहुल के टी20 क्रिकेट में चौथे शतक की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में गुरुवार को यहां तीन विकेट पर 206 रन बनाये. राहुल ने विराट कोहली से मिले दो जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 69 गेंदों पर नाबाद 132 रन बनाये जो उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर भी है.उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और सात छक्के लगाये. उनका स्कोर आईपीएल में किसी भारतीय का सर्वोच्च स्कोर भी है. इससे पहले का रिकार्ड ऋषभ पंत (नाबाद 128) के नाम पर था.


राहुल जब 83 और 89 रन पर थे तब कोहली ने उनके कैच छोड़े थे जिसका फायदा उठाकर उन्होंने आखिरी दो ओवरों में 49 रन जोड़ने में अहम भूमिका निभायी. आरसीबी ने आखिरी चार ओवरों में 74 रन लुटाये. उसकी तरफ से युजवेंद्र चहल (25 रन देकर एक) ने प्रभाव छोड़ा लेकिन डेल स्टेन (चार ओवर 57 रन) और उमेश यादव (तीन ओवर 35 रन) ने निराश किया. राहुल और मयंक अग्रवाल (20 गेंदों पर 26) ने पारी की सहज शुरुआत की और ढीली गेंदों को सीमा रेखा तक पहुंचाया. इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 57 रन जोड़े.


कोहली ने पिछले मैच की तरह पावरप्ले के बाद अपने तुरुप के इक्के चहल को गेंद सौंपी और उन्होंने फिर से कप्तान को निराश नहीं किया. अग्रवाल के पास चहल की गुगली का कोई जवाब नहीं था जो उनके बल्ले और पैड के बीच से विकेटों में समा गयी. पारी का पहला छक्का राहुल ने उमेश पर लगाया. उन्होंने निकोलस पूरण (18 गेंदों पर 17) के साथ भी 57 रन की उपयोगी साझेदारी की.


पूरण ने दुबे की गेंद पर आसान कैच थमाया.दुबे ने इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल (पांच) को भी आउट किया. इस बीच राहुल का भाग्य ने भी साथ दिया. स्टेन की गेंद पर उन्होंने डीप मिडविकेट पर छक्का लगाने के बाद अगली गेंद पर उसी क्षेत्र में उछाली लेकिन कुशल क्षेत्ररक्षक कोहली ने अपेक्षाकृत आसान कैच टपका दिया. यही नहीं कोहली ने बाद में नवदीप सैनी की गेंद पर भी उनका कैच छोड़ा.


इसका खामियाजा स्टेन और आरसीबी दोनों को भुगतना पड़ा. उन्होंने पारी के 19वें ओवर में स्टेन पर तीन छक्के और दो चौके लगाये और इस बीच न सिर्फ अपना शतक पूरा किया बल्कि टी20 में पिछला सर्वोच्च स्कोर (110) भी पीछे छोड़ा. स्टेन के इस ओवर में 26 रन बने. उन्होंने दुबे की पारी की आखिरी दो गेंदों पर छक्के लगाये और करुण नायर (नाबाद 15) के साथ 78 रन की अटूट साझेदारी की.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.