आईपीएल में अपने पिछले दो मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी मजबूत टीमों को शिकस्त देने वाली सनराइजर्स हैदराबाद आज मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम और पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस को हराने पर ही हैदराबाद आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है. हैदराबाद की टीम का नेट रन रेट बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स से बेहतर है ऐसे में मुंबई को हराकर वे टूर्नामेंट के अंतिम चार में जगह पक्की कर सकते हैं.
हैदराबाद अभी 5वें नंबर पर
आईपीएल प्वाइंट टेबल में हैदराबाद की टीम अभी 5वें नंबर पर है. हैदराबाद ने अब तक 13 मैचों में छह मुकाबले में जीत हासिल की है. अभी टीम के 12 अंक है. हैदराबाद की टीम अगर जीतती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे. सनराइजर्स का नेट रन रेट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से काफी अच्छा है. इस आधार पर जीत के साथ ही वह तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी.
साहा के आने टीम में बना संतुलन
हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने बड़ा जोखिम उठाते हुए आक्रामक जॉनी बेयरस्टो की जगह ऋद्धिमान साहा को अंतिम एकादश में शामिल किया. साहा ने पिछले दो मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी की. इसके अलावा हैदराबाद बेयरस्टो की जगह जेसन होल्डर को खिलाकर टीम संयोजन बनाने में भी कामयाब दिख रही है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पिछले मैच के आखिरी ओवरों में तेज गेंदबाज होल्डर और संदीप शर्मा ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन और अनुभवी राशिद खान की मौजूदगी से टीम की गेंदबाजी में पैनापन है.
मुंबई को नहीं खली रोहित की कमी
चोटिल कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में मुंबई अपने पिछले मुकाबलों में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स को आसानी से हराकर प्लेऑफ में पहुंच गई. ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह ने नई और पुरानी गेंद से शानदार स्विंग गेंदबाजी की है. दोनों गेंदबाजों ने मिलकर आईपीएल में 43 विकेट झटके हैं.
टीम का नेतृत्व कर रहे कार्यवाहक कीरोन पोलार्ड प्रभावशाली रहे हैं. वहीं ओपनिंग की भूमिका में ईशान किशन भी खरे उतरे हैं. प्वॉइंट टेबल में टॉप पर जगह पक्की कर चुकी मुंबई की टीम आज हैदराबाद को कोई मौका नहीं देना चाहेगी.
मुंबई इंडिंयस की संभावित प्लेइंग इलेवन:
क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, जयंत यादव, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन:
डेविड वॉर्नर (कप्तान), रिद्धिमान साहा, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन, शाहबाज नदीम.
IPL 2020 Playoff: मुंबई, दिल्ली, कोलकाता की जगह पक्की, जानें हैदराबाद-कोलकाता में किसका चांस