IPL 2020 MI vs KKR Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मुंबई-कोलकाता मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट
IPL 2020 MI vs KKR Live: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में आज मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा.
![IPL 2020 MI vs KKR Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मुंबई-कोलकाता मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट ipl 2020 MI Vs KKR lIVE telicast ipl 2020 live streaming on tv and online IPL 2020 MI vs KKR Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मुंबई-कोलकाता मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/16222819/mivskkr.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2020 MI vs KKR Live: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के 32 वें मैच में अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा. दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने आईपीएल-13 के बीच सीजन में कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है और अब इंग्लैंड के इयोन मोर्गन को कप्तान नियुक्त किया गया है. कोलकाता ने अभी तक सात मैच खेले हैं और चार में जीत तथा तीन में हार झेली है. वह आठ अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने इस सीजन अब तक 7 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है. जबकि 2 में उसे हार झेलनी पड़ी है. मुंबई की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. आज का मुकाबला कड़ा और कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है. तो चलिए ऐसे में जानते हैं आप मैच लाइव प्रसारण कब और कहां देख सकते हैं.
मुंबई इंडियंस (एमआई) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आईपीएल 2020 मैच कब है? मुंबई इंडियंस (एमआई) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आईपीएल 2020 का मैच शुक्रवार, 16 अक्टूबर को खेला जाएगा.
किस स्थान पर मुंबई इंडियंस (एमआई) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आईपीएल 2020 मैच खेला जाएगा? मुंबई इंडियंस (MI) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आईपीएल 2020 का मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. अबु धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा.
मुंबई इंडियंस (एमआई) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आईपीएल 2020 मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं? मुंबई इंडियंस (एमआई) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आईपीएल 2020 मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
किस समय मुंबई इंडियंस (MI) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) IPL 2020 मैच शुरू होगा? मुंबई इंडियंस (MI) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आईपीएल 2020 का मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 7 बजे होगा.
मुंबई इंडियंस (एमआई) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आईपीएल 2020 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? मुंबई इंडियंस (एमआई) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आईपीएल 2020 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स: इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फग्र्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, अली खान, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस लिन
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- टॉम बैंटन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गेन (कप्तान), आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती और पैट कमिंस.
मुंबई इंडियंस: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, आदित्य तारे (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन और जसप्रीत बुमराह.
ये भी पढ़ें:
IPL 2020: दिनेश कार्तिक ने KKR की कप्तानी इयोन मोर्गन को सौंपी, ये वजह बताई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)