MI vs KKR: आईपीएल 2020 का 32वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज शाम 07:30 बजे से अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. कोलकाता नाइट राइडर्स अभी फिलहाल टॉप चार में जगह बनाए हुए है, लेकिन सुनील नारेन के उपलब्ध न होने की वजह से टीम काफी कमज़ोर दिख रही है.


मुंबई इंडियंस की तुलना में कोलकाता के पास न तो बल्लेबाजी विभाग में बड़े नाम हैं और न ही गेंदबाज़ी विभाग में. ऐसे में मुंबई इस मैच में बतौर फेवरेट उतरेगी. शानदार फॉर्म में चल रही मुंबई इस मैच को जीतकर प्वाइंट टेबल में पहला स्थान हासिल करना चाहेगी.


Weather Report- कैसा रहेगा मौसम


अबु धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, खिलाड़ियों को यहां भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. यहां भी ओस नहीं रहेगी, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला ले सकती है.


Pitch Report- पिच रिपोर्ट


शारजाह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में अबु धाबी का शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बिल्कुल अलग है. यह मैदान साइज़ के हिसाब से काफी बड़ा है. लेकिन यहां स्पिनर्स को कुछ मदद मिल सकती है. ऐसे में दोनों ही टीमें दो-दो स्पिन गेंदबाज़ों के साथ मैदान पर उतर सकती हैं.


मैच प्रेडिक्शन


हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में मुंबई इंडियंस को जीत मिलेगी. हालांकि, मैच के क्लोज़ रहने की पूरी संभावना है.


दोनों टीमों की संभावित पलेइंग इलेवन


मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन और जसप्रीत बुमराह.


कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- टॉम बैंटन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), इयोन मोर्गेन, आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती और पैट कमिंस.