IPL 2020 MI vs KXIP: ऐसी हो सकती है मुंबई और पंजाब की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन
सुपर संडे में दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
MI vs KXIP: आईपीएल 2020 का 36वां मुकाबला मुबंई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आज शाम 07:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीत कर आईं हैं. हालांकि, फिर भी मुंबई इस मैच में बतौर फेवरेट उतरेगी.
मुंबई इंडियंस इस सीज़न में लगातार पांच मैच जीत चुकी है. ऐसे में वो हर हाल में जीत के अपने अभियान को कायम रखना चाहेगी. वहीं पंजाब को लंबे अर्से के बाद अपनी दूसरी जीत मिली है. ऐसे में वो भी इस मैच में जीत दर्ज करने की भरपूर कोशिश करेगी. हालांकि, यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच में हमें कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
Weather Report- कैसा रहेगा मौसम
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, खिलाड़ियों को यहां भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. यह शाम का मैच है, इसलिए ओस की बड़ी भूमिका रह सकती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी का फैसला कर सकती है.
Pitch Report- पिच रिपोर्ट
अबु धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बिल्कुल अलग है. हालांकि, यह साइज़ के हिसाब से काफी बड़ा ग्राउंड है. लेकिन यहां स्पिनर्स को कुछ मदद मिल सकती है. ऐसे में दोनों ही टीमें दो-दो लीड स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती हैं.
मैच प्रेडिक्शन
हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में मुंबई इंडियंस को जीत मिलेगी. हालांकि, मैच के क्लोज़ रहने की पूरी संभावना है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.
किंग्स इलेवन पंजाब- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.