IPL 2020 MI vs RR Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मुंबई-राजस्थान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट
IPL 2020 MI vs RR Live: मुंबई इंडियंस (MI) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के 20वें मैच में आज शेख जायेद स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) से भिड़ेगी
IPL 2020 MI vs RR Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में मुंबई इंडियंस (MI) सीजन के 20 वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेल जाएगा. क्रिकेट फैन्स इस मुकाबले के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने जहां अब तक पांच मैचों में तीन जीत दर्ज की हैं, वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले चार मैचों में दो जीत दर्ज की हैं.
मुंबई इंडियंस ने शारजाह में अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हराया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई की टीम जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ राजस्थान को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी. राजस्थान की टीम मुंबई के खिलाफ जीत के रास्ते पर लौटना चाहेगी. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ हैं. आज का मुकाबला कड़ा और कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है. तो चलिए ऐसे में जानते हैं आप मैच लाइव प्रसारण कब और कहां देख सकते हैं.
मुंबई इंडियंस (MI) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) IPL 2020 मैच कब है? मुंबई इंडियंस (एमआई) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) आईपीएल 2020 का मैच 6 अक्टूबर, मंगलवार को खेला जाएगा. अबु धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा.
किस समय मुंबई इंडियंस (MI) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) IPL 2020 मैच शुरू होगा? मुंबई इंडियंस (MI) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) IPL 2020 मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 7 बजे होगा.
मुंबई इंडियंस (MI) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) IPL 2020 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? मुंबई इंडियंस (एमआई) बनाम राजस्थान रॉयल्स (आरआर) आईपीएल 2020 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.
कौन से टीवी चैनल मुंबई इंडियंस (MI) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) IPL 2020 मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं? मुंबई इंडियंस (एमआई) बनाम राजस्थान रॉयल्स (आरआर) आईपीएल 2020 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
मुंबई इंडियंस (MI) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) आईपीएल 2020 का मैच कहां खेला जाएगा? मुंबई इंडियंस (एमआई) बनाम राजस्थान रॉयल्स (आरआर) आईपीएल 2020 का मैच शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा.
मुंबई इंडियंस (MI) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR)
हेड टू हेड मैच
मैच: 22
MI जीत: 11
RR जीत: 11
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन, राहुल चहर और जसप्रीत बुमराह.
राजस्थान रॉयल्स: स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफरा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मारकंडे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन.
राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग इलेवन: यशसवी जयस्वाल, जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, टॉम कर्रन, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल और कार्तिक त्यागी.
ये भी पढ़ें: