IPL 2020 MI vs SRH: मुंबई ने हैदराबाद को दिया 209 रनों का लक्ष्य, डिकॉक ने जड़ी फिफ्टी
मुंबई इंडियंस के लिए अंत में एक बार फिर हार्दिक पांड्या और कीरन पोलार्ड ने तेज़ी से रन बनाए. पोलार्ड ने 13 गेंदो में 25 और पांड्या ने 19 गेंदो में 28 रनों की पारी खेली.
MI vs SRH: आईपीएल 2020 के 17वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 209 रनों का लक्ष्य दिया. मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 67 रनों की पारी खेली. वहीं हैदराबाद के लिए लेग स्पिनर राशिद खान ने चार ओवर में सिर्फ 22 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही थी. पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि, इसके बावजूद सूर्यकुमार यादव और क्विंटन डिकॉक ने तेज़ी से रन बनाना चालू रखा.
छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर सूर्यकुमार छह चौको के साथ 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन डिकॉक ने एक तरफ से प्रहार जारी रखा. इसके बाद डिकॉक और इशान किशन ने पारी को संभाला और स्कोर 125 के पार पहुंचा दिया. किशने ने 23 गेंदो में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाए. वहीं डिकॉक ने 39 गेंदो में चार चौको और चार छक्कों की मदद से 67 रनों की पारी खेली.
एक वक्त मुंबई ने 17 ओवर में 147 रनों पर अपने पांच विकेट खो दिए थे. लेकिन इसके बाद हार्दिक पांड्या और कीरन पोलीर्ड ने अपना रौद्र रूप दिखाया. पोलार्ड ने 13 गेंदो में 25 और पांड्या ने 19 गेंदो में 28 रनों की पारी खेली. वहीं पारी की अंतिम चार गेंदो में क्रुणाल पांड्या ने 20 रन बनाकर स्कोर 200 के पार कर दिया.
वहीं हैदराबाद के लिए लेग स्पिनर राशिद खान ने एक बार फिर कमाल की गेंदबाज़ी की. राशिद खान ने चार ओवर में सिर्फ 22 रन देकर एक विकेट हासिल किया. इसके अलावा संदीप शर्मा और सिद्धार् कौल ने दो-दो विकेट झटके. हालांकि, कौल काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में 64 रन दे डाले.