IPL 2020: चेन्नई के खिलाड़ियों ने पूरा किया कोरोना टेस्ट का तीसरा राउंड, धोनी ने नेट्स में किया अभ्यास
टीम के इतने सारे मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद और अंत में रैना और हरभजन के टीम में शामिल नहीं हो पाने के कारण टीम को कई बड़े झटके लगे.
नई दिल्ली: कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई के बाकी खिलाड़ी खासकर कोरोना संक्रमित दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ियों ने शुक्रवार को नेट्स में अभ्यास किया. इन सभी खिलाड़ियों ने दुबई में तीसरे राउंड का कोरोना टेस्ट पूरा किया.
दीपक और ऋतुराज के पिछले हफ्ते 11 और सदस्यों के साथ कोरोना पॉजिटिव आने के बाद टीम ने ट्रेनिंग प्लान पर ब्रेक लगा दिया था. इसके बाद सभी 6 दिन के क्वारंटीन अवधि पर गए जिसमें 3 टेस्ट शामिल थे. टीम पहले ही 21 अगस्त को दुबई पहुंच गई थी.
सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा कि, “अन्य सभी, 13 के अलावा, तीसरी बार नेगेटिव टेस्ट पाए गए। पॉजिटिव टेस्ट वालों को केवल अलगाव की अवधि (दो सप्ताह) के बाद दोबारा टेस्ट किया जाएगा.''
View this post on Instagram
टीम के इतने सारे मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद और अंत में रैना और हरभजन के टीम में शामिल नहीं हो पाने के कारण टीम को कई बड़े झटके लगे. आईपीएल की शुरूआत 19 सितंबर से होने जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक, टूर्नामेंट का आगाज पिछले सीजन की विजेता और उपविजेता टीम के बीच होता है. लेकिन दो खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से यह कयास लग रहे थे कि पहले मैच में सीएसके की जगह कोई और टीम मुंबई इंडियंस को चुनौती देती हुई नज़र आ सकती है.