इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के लिए महेंद्र सिंह धोनी सहित चेन्नई सुपर किंग्स के अन्य खिलाड़ी चेन्नई हवाई अड्डे से UAE के लिए रवाना हो गए. CSK ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा और गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी हाथों में बैग लिए नजर आ रहे हैं. खिलाड़ियों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.


न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर टीम के एयरपोर्ट पहुंचने का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें खिलाड़ी मास्क पहने नजर आ रहे हैं. बता दें कि IPL के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर 2020 से 10 नवंबर 2020 तक UAE में होगा. क्रिकेट फैन्स आईपीएल के शुरू होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. IPL का आयोजन पहले 29 मार्च से किया जाना था लेकिन कोरोनावायरस के चलते इसे टाल दिया गया था.





बता दें कि सभी टीमों को यूएई पहुंचने पर दो हफ्तों के लिए क्वारंटीन रहना होगा और इस दौरान 6 दिन के भीतर सभी खिलाड़ियों और स्टाफ के 3 कोरोना टेस्ट किए जाएंगे, जिसके बाद ही बायो सिक्योर बबल में उन्हें जाने और ट्रेनिंग शुरू करने दी जाएगी.


ये भी पढ़ें:


IPL 2020: यूएई के रवाना हुई चेन्नई, बेंगलोर और मुंबई की टीमें, एयरपोर्ट पर PPE किट में ढके नजर आए रोहित शर्मा


टीम इंडिया के ऑलराउंडर विजय शंकर ने की सगाई, साथी खिलाड़ी और फैन्स दे रहे बधाई