आईपीएल सीजन 13 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही चेन्नई ने 13 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक हासिल कर लिए हैं. जबकि प्लेऑफ में जाने की केकेआर की उम्मीदें ख़त्म हो गईं हैं. आपको बता दें कि चेन्नई की टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो गई है.


चेन्नई की जीत के हीरो रहे रुतुराज-जेडजा 


रुतुराज गायकवाड़ और रविंद्र जडेजा ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों पर 72 रन ठोके, जिसमें छह चौके और 2 छक्के शामिल हैं. वहीं, अंत में बल्लेबाजी करने आए रविंद्र जडेजा ने मैच विनिंग पारी खेली. सर जडेजा ने 11 गेंदों में नाबाद 31 रन जोड़े, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल हैं.


एमएस धोनी ने की रुतुराज-जेडजा की तारीफ 


एमएस धोनी ने मैच के बाद जडेजा की तारीफ करते हुए कहा ‘मुझे लगता है कि इस मैच में योजनाएं हमारे पक्ष में रहीं. खुशी है कि टॉस हमने जीता. जडेजा इस सत्र में शानदार बल्लेबाजी कर रहा है. वह हमारी टीम में एकमात्र बल्लेबाज है जो अंतिम ओवरों में रन बनाने की जिम्मेदारी उठा रहा है. मुझे लगता है कि पूरे सत्र के दौरान हमें किसी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो उसका साथ दे.’ वहीं, रुतुराज गायकवाड़ की तारीफ करते हुए कहा 'वह बेहतरीन खिलाडी है. हालांकि काफी कम बोलता है जिसके कारण कभी कभी टीम प्रबंधन को खिलाड़ी को परखने में दिक्कत होती है. जब उसने बल्लेबाजी शुरू की तो आप देख सकते हैं कि वह गेंद को उसी तरह हिट कर रहा था जैसे चाहता था और जो उसने योजना बनाई थी.’


कोलकाता के लिए नितीश राणा ने खेली तूफानी पारी 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन बनाए. अपने फॉर्म को बरक़रार रखते हुए नितीश राणा ने इस मैच में भी तूफानी पारी खेली और टीम के लिए 87 रनों का योगदान दिया है. 87 रनों की अपनी इस पारी में राणा ने दस चौके और चार छक्के लगाए. आपको बता दें कि इस साल राणा ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है.

ये भी पढ़ें :-


IPL 2020: सूर्यकुमार यादव को लेकर रवि शास्त्री के ट्वीट पर मनोज तिवारी ने कसा तंज


IPL 2020: सूर्यकुमार यादव को स्कॉट स्टायरिस ने दिया न्यूजीलैंड से खेलने का ऑफर!