IPL 2020: आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के साथ होगा. मुंबई इंडियंस और CSK के बीच 19 सितंबर को अबु धाबी में मुकाबला खेला जाएगा. क्रिकेट फैन्स आईपीएल के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार रहे हैं. कोविड-19 के कारण इस बार IPL का आयोजन यूएई में हो रहा है. हाल ही में आईपीएल के 13वें सीजन का शेड्यूल जारी किया गया है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई की टीम की नजर एक बार फिर खिताब अपने नाम करने पर होगी. टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह समेत मुंबई इंडियंस की टीम इस वक्त जमकर अभ्यास कर रही है.


ऐसे में मुंबई इंडियंस के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बुमराह 6 अलग-अलग गेंदबाजों का एक्शन कॉपी कर गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. जसप्रीत बुमराह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.





बुमराह के इस वीडियो को मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसे अब तक 4 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. लोग कमेंट कर बुमराह के टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने बुमराह का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि ये सभी 6 गेंदबाज कौन हैं, जिनके बॉलिंग एक्शन की जसप्रीत बुमराह कॉपी कर रहे हैं.?''


बुमराह को वीडियो में ग्लेन मैक्ग्रा, केदार जाधव, अनिल कुंबले और शेन वॉर्न समेत अन्य गेंदबाजों के बॉलिंग एक्शन को कॉपी करते देखा जा सकता है. वहीं, सूर्य कुमार यादव ने जसप्रीत बुमराह के एक्शन को कॉपी किया. बुमराह आईपीएल में अबतक 77 मैचों में 82 विकेट चटका चुके हैं. बुमराह अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. मुंबई इंडियंस की टीम को इस बार भी बुमराह से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.


ये भी पढ़ें:


इंग्लैंड में हार की वजह से निशाने पर हैं पाकिस्तान के कोच मिस्बाह, दिग्गज ने दी यह पद छोड़ने की सलाह