IPL 2020: मुंबई इंडियंस के कोच शेन बॉन्ड ने माना- जसप्रीत बुमराह हैं वर्ल्ड के बेस्ट टी20 गेंदबाज़
मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने जसप्रीत बुमराह को टी20 क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ करार दिया. उन्होंने कहा कि इंडियंन प्रीमियर लीग में बुमराह को गेंदबाजी करते देखना हमेशा शानदार रहा है.
![IPL 2020: मुंबई इंडियंस के कोच शेन बॉन्ड ने माना- जसप्रीत बुमराह हैं वर्ल्ड के बेस्ट टी20 गेंदबाज़ IPL 2020: Mumbai Indians coach Shane Bond admits Jasprit Bumrah is world's best T20 bowler IPL 2020: मुंबई इंडियंस के कोच शेन बॉन्ड ने माना- जसप्रीत बुमराह हैं वर्ल्ड के बेस्ट टी20 गेंदबाज़](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/07050446/mi-vs-dc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2020: न्यूजीलैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज व वर्तमान में मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने जसप्रीत बुमराह को टी20 क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ करार दिया. उन्होंने कहा कि इंडियंन प्रीमियर लीग में बुमराह को गेंदबाजी करते देखना हमेशा शानदार रहा है.
गौरतलब है कि बुमराह ने आईपीएल 2020 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चार विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. उनके इस प्रदर्शन के कारण उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड भी मिला था.
मुंबई इंडियंस की तरफ से जारी किए गए वीडियो में शेन बॉन्ड ने कहा, "जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी करते हुए देखना सम्मान की बात है. वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज है."
गौरतलब है कि पहले क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने अपने शुरुआती चार ओवर में ही मुंबई इंडियंस की जीत सुनिश्चित कर दी थी. इस मैच में बुमराह ने चार ओवर में 14 रन देकर चार विकेट झटके थे. वहीं बोल्ट ने दो ओवर में 09 रन देकर दो विकेट चटकाए थे. बॉन्ड ने बुमराह के अलावा बोल्ट की भी जमकर तारीफ की.
बोल्ट की तारीफ करते हुए बॉन्ड ने कहा, "मुझे 2012 के बाद से ट्रेंट बोल्ट के साथ काम करना पसंद है. हमने उसे अपना बहुत बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा है और मैं अपनी टीम में उसकी मौजूदगी से काफी रोमांचित था, क्योंकि वह काफी खतरनाक गेंदबाज है और उसने हमारे लिये पूरे टूर्नामेंट में ऐसा किया है."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)