आईपीएल 2020 के 38वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से मात दी. दिल्ली की टीम ने शिखर धवन के नाबाद 106 रन की बदौलत पांच विकेट पर 164 रन बनाए. पंजाब ने निकोलस पूरन के 53 रन की मदद से 19 ओवर में पांच विकेट पर 167 रन बनाकर जीत दर्ज की. पूरन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 28 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली. कैरेबियाई बल्लेबाज पूरन की इस पारी के फैन सचिन तेंदुलकर भी हो गए. तेंदुलकर ने 25 वर्षीय पूरन की जमकर तारीफ की है.


मास्टर ब्लास्टर सचिन ने ट्वीट किया, 'कुछ बेहद जबर्दस्त शॉट्स निकोलस पूरन के बल्ले से. वह गेंद को सफाई से हिट करने वाले खिलाड़ी हैं. उनका स्टांस और बैकलिफ्ट मुझे जेपी डुमिनी की याद दिलाता है.' बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज डुमिनी दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर हैं. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं.



पूरन ने लगाए हैं 22 छक्के


आईपीएल के इस सत्र में निकोलस पूरन जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने 10 मैचों में करीब 37 की औसत से 295 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 183.22 का है. पूरन ने इस आईपीएल में सबसे ज्यादा 22 छक्के जड़े है.


प्वाइंट टेबल में पंजाब की टीम पांचवें नंबर पर


आईपीएल 2020 में लगातार तीन मैच जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब ने प्वाइंट टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. मंगलवार को पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से मात दी. इस जीत के साथ ही पंजाब अंकतालिका में 5वें नंबर पर पहुंच गई है. आईपीएल 2020 में पंजाब की टीम ने 10 मैच में चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है.पंजाब की टीम का अगला मुकाबला शनिवार (24 अक्टूबर) को दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा.


IPL 2020: डबल सुपर ओवर के बाद KXIP के कप्तान केएल राहुल की उड़ी रातों की नींद, दिल्ली पर जीत के बाद ये कहा 


IPL 2020: लगातार दो शतक जड़ने वाले शिखर धवन ने याद की डेब्यू टेस्ट मैच की अपनी पहली सेंचुरी