कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में इयोन मॉर्गन और पैट कमिंस के साथ काम करना चाहते हैं. पिछली नीलामी में कोलकाता ने दो इंटरनेशनल स्टार्स को अपना बनाया, जिसमें मोर्गन 5.25 करोड़ में आए तो वहीं कमिंस के लिए उन्हें रिकॉर्ड 15.5 करोड़ रुपये देने पड़े. टूर्नामेंट में कमिंस विदेशी खिलाड़ियों में से सबसे महंगे खिलाड़ी है.


कमिंस के बारे में बात करते हुए, दिनेश कार्तिक ने कहा कि फ्रैंचाइज़ी को विश्व स्तरीय गेंदबाज चाहिए और ऑस्ट्रेलियाई स्टार इसपर फिट बैठता है. उन्होंने आगामी सत्र में टीम में बड़ा योगदान के लिए उनका समर्थन भी किया. कार्तिक ने कहा कि, आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर उन्होंने कहा, "हम किसी ऐसे व्यक्ति को चाहते थे जो शायद विश्वस्तरीय हो और दुनिया में पैट कमिंस से बेहतर कोई नहीं है.''


मॉर्गन के बारे में बोलते हुए, दिनेश कार्तिक ने कहा कि वह इंग्लैंड के कप्तान से सीखने के लिए उत्सुक हैं और 2020 में नाइट राइडर्स के लिए पूरी तरह से सुनिश्चित करने के लिए उनके साथ सहयोग कर रहे हैं.


बता दें कि सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं जहां आईपीएल का सीजन 13 खेला जाना है. यहां सभी टीमों को फिलहाल क्वारंटीन में रखा गया है तो वहीं सभी को बायो बबल में ही अभ्यास करना होगा. 19 सितंबर से शुरू होने वाला ये टूर्नामेंट 10 नवंबर तक चलेगा.