आईपीएल 2020 में लगातार पांच मैच जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब प्ले ऑफ की दौड़ में शामिल हो गई है. किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही केएल राहुल की अगुवाई वाली पंजाब की टीम आईपीएल अंकतालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. पंजाब को आईपीएल के इस सत्र में छह मैचों में जीत मिली है जबकि उसे छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं इस सीजन में छठा मुकाबला हारने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम अब 5वें नंबर है.
मुंबई इंडियंस शीर्ष पर
सात मैच जीतकर मुंबई इंडियंस शीर्ष पर है. वहीं दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है. तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है. शीर्ष के तीन टीमों ने सात-सात मैच जीते हैं लेकिन नेट रन रेट के आधार पर मुंबई पहले नंबर पर है. छठे नंबर पर पांच मैच जीतकर राजस्थान रॉयल्स और सातवें नंबर चार मैच जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद है. चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर है.
राहुल ने बनाए लगातार तीसरे साल 590 से ज्यादा रन
लगातार तीसरे साल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने 590 से ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने आईपीएल 2018 में 659, आईपीएल 2019 में 593 और आईपीएल 2020 में अब तक 595 रन बनाया है.केएल राहुल ने ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. आईपीएल में दो शतक जड़ने वाले शिखर धवन दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 11 मैचों में अब तक दो शतक और दो अर्धशतक की बदौलत 471 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली हैं जिन्होंने 415 रन बनाए हैं. डु प्लेसी 401 रन के साथ चौथे पायदान पर हैं, जबकि मयंक अग्रवाल 398 रन बनाकर पांचवे स्थान पर हैं.
पर्पल कैप के लिए रबाडा-शमी में टक्कर
पर्पल कैप की रेस में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज 23 विकेट लेकर शीर्ष पर हैं. दूसरे पायदान पर किंग्स इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी हैं जिन्होंने 20 विकेट चटकाए हैं. तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने हैं जिन्होंने 12 मैचों में 17 विकेट झटके हैं. चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं. उन्होंने 11 मैच में 17 विकेट हासिल किए हैं. चौथे नंबर आरसीबी के स्पिनर यजुवेंद्र चहल हैं जो कि टूर्नामेंट में अब तक 16 विकेट ले चुके हैं.
KKR vs KXIP: पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद मोर्गन ने तोड़ी चुप्पी, बताया- इस कारण हारी टीम
IPL 2020 KKR vs KXIP: पंजाब ने कोलकाता को 8 विकेट से हराया, गेल-मनदीप रहे जीत के हीरो