लगातार तीसरे साल मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में जगह बनाई है. मुंबई इंडियंस ने बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मुकाबले में पांच विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम आईपीएल 2020 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई की टीम आईपीएल अंकतालिका में भी शीर्ष पर है. मुंबई को आईपीएल के इस सत्र में आठ मैचों में जीत मिली है जबकि उसे चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.


बैंगलोर की टीम दूसरे नंबर पर


दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है. तीसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स  की टीम है. दोनों टीमों ने सात-सात मैच जीते हैं लेकिन नेट रन रेट के आधार पर बैंगलोर दूसरे नंबर पर है. केएल राहुल की अगुवाई वाली पंजाब की टीम आईपीएल अंकतालिका में चौथे नंबर पर है. इस सीजन में छह मुकाबला हारने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 5वें नंबर है. छठे नंबर पर पांच मैच जीतकर राजस्थान रॉयल्स और सातवें नंबर चार मैच जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद है. चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर है.


युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने पूरे किए 400 रन


अपना पहला आईपीएल खेल रहे 20 साल के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने इस सत्र में 400 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने कल शानदार 74 रनों की पारी खेली. इस आईपीएल में वह चार अर्धशतक की बदौलत 417 रन बना चुके हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर हैं. 595 रन बना चुके केएल राहुल ने ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा बरकरार रखा है.


आईपीएल में दो शतक जड़ने वाले शिखर धवन दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 11 मैचों में अब तक दो शतक और दो अर्धशतक की बदौलत 471 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर सनराइजर्स हैदराबाद के डेविडन वार्नर हैं जिन्होंने 436 रन बनाए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली हैं जिन्होंने 424 रन बनाए हैं, चौथे पायदान पर हैं.


पर्पल कैप के लिए रबाडा-बुमराह में टक्कर


पर्पल कैप की रेस में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा 23 विकेट लेकर शीर्ष पर हैं. दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं. उन्होंने 12 मैच में 20 विकेट हासिल किए हैं. तीसरे पायदान किंग्स इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी हैं जिन्होंने 20 विकेट चटकाए हैं. चौथे नंबर आरसीबी के स्पिनर यजुवेंद्र चहल हैं जो कि टूर्नामेंट में अब तक 18 विकेट ले चुके हैं. पांचवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के लेग स्पिनर राशिद खान हैं जिन्होंने जिन्होंने 12 मैचों में 17 विकेट झटके हैं.


IPL 2020 CSK vs KKR: ऐसी हो सकती है चेन्नई और कोलकाता की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन


MI vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कही ये बड़ी बात