रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबले के बाद प्वाइंट्स टेबल में एक बार फिर से उलटफेर हुआ. बैंगलोर की जीत ने उसे प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर ला दिया है. वहीं हार के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स चौथे नंबर पर पहुंच गई है. पहले नंबर नेट रन रेट के आधार पर मुंबई इंडियंस का कब्जा है. दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स और पांचवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद काबिज है. मुंबई-दिल्ली-बैंगलोर ने पांच-पांच, कोलकाता ने चार और हैदराबाद और राजस्थान ने तीन-तीन मैच जीते हैं.
विराट कोहली को हुआ फायदा
धीरे-धीरे लय में लौट रहे बैंगलोर के कप्ता विराट कोहली ने कोलकाता के खिलाफ नाबाद 28 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली. वह सबसे ज्यादा रने बनाने के मामले में अब छठे नंबर पर पहुंच गए. कोहली ने सात मैचों में 256 रन बनाए हैं. ओरेंज कैप पर पंजाब के कप्तान केएल राहुल जमे हुए हैं. उन्होंने अब तक सबसे ज्यादा 387 रन बनाए हैं. उनके बाद मयंग अग्रवाल ने 337, फॉफ डु प्लेसिस ने 307, डेविड वार्नर ने 275 और जॉनी बेयरस्टो ने 257 रन बना चुके हैं.
टॉप 5 में पहुंचे यजुवेंद्र चहल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने कोलकाता के खिलाफ बेहद किफायती गेंदबाजी की है. उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 12 देकर एक विकेट लिया. इसके साथ वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 5वें नंबर पर पहुंच गए है. चहल ने अब तक 10 विकेट चटकाया है. दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने 17 विकेट के साथ पर्पल कैप पर कब्जा जमाए रखा है. दूसरे नंबर पर मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं जिन्होंने 11 विकेट झटके हैं. तीसरे नंबर मुंबई के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (11) और चौथे नंबर राशि खान (10) हैं.
KKR vs RCB: कोलकाता के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले डिविलियर्स इस बात से हैं हैरान, खुद किया खुलासा
IPL 2020: डिविलियर्स-कोहली की जोड़ी ने ध्वस्त किये ये रिकॉर्ड, नाम किया ये बड़ा कीर्तिमान