IPL 2020: हार के साथ Points Table में अंतिम पायदान पर पहुंची CSK, ऑरेंज और पर्पल कैप की स्थिति जानें
आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स को 10 मैच में सात मुकाबले में हार मिली है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम सिर्फ तीन मैच जीतने में सफल रही है.
तीन बार की आईपीएल चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आईपीएल 2020 बेहद बुरा साबित हो रहा है. सोमवार को अबू धाबी में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को सात विकेट से मात दी. इस हार के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है. वहीं राजस्थान रॉयल्स जीत दर्ज करते हुए अंकतालिका में 5वें नंबर पर पहुंच गई है. आईपीएल 2020 में चेन्नई को 10 मैच में सात मुकाबले में हार मिली है. धोनी की अगुवाई वाली टीम सिर्फ तीन मैच जीतने में सफल रही है. वहीं राजस्थान रॉयल्स के हिस्से में इतने ही मैच खेलकर चार जीत और छह हार दर्ज है.
दिल्ली कैपिटल्स शीर्ष पर
सात मैच जीतकर दिल्ली कैपिटल्स शीर्ष पर है. वहीं दूसरे नंबर मुंबई इंडियंस काबिज है. मुंबई की टीम ने नौ में से सात मैच में जीत हासिल की है. तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है जिसने छह मैचों में जीत हासिल की है. हालांकि नेट रन रेट के आधार पर वह मुंबई से पीछे है. चौथे नंबर पर कोलकाता नाइटराइडर्स है जिसने नौ मैचों में पांच जीत दर्ज की है. सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब तीन-तीन मैच जीतकर क्रमश: छठे और सातवें नंबर पर है.
केएल राहुल का जलवा कायम
केएल राहुल ने 9 मैच में 525 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. मयंक अग्रवाल 393 रन के साथ दूसरे और डु प्लेसी 375 रन के साथ तीसरे पायदान पर हैं. शिखर धवन 359 रन के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि विराट कोहली 347 रन बनाकर पांचवे स्थान पर हैं.
पर्पल कैप की रेस में रबाडा ने खुद की स्थिति पहले से कहीं ज्यादा मजबूत कर ली है. रबाडा 9 मैच में 19 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं. दूसरे नंबर पर अब मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं. उन्होंने ने 9 मैच में 15 विकेट हासिल किए हैं. तीसरे पायदान पर किंग्ल इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी हैं जिन्होंने 14 विकेट चटकाए हैं. चौथे नंबर जोफ्रा आर्चर हैं जो कि टूर्नामेंट में अब तक 13 विकेट ले चुके हैं.
IPL 2020: चेन्नई की प्लेऑफ की राह हुई मुश्किल, जानें राजस्थान से हार के बाद धोनी ने क्या कहा
CSK vs RR: चेन्नई को सात विकेटों से पटखनी देने के बाद राजस्थान के कप्तान स्मिथ ने मानी ये बात