MI vs RR: आईपीएल 2020 के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान को 57 रनों से हरा दिया. इस मैच में मुंबई ने बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फील्डिंग सभी विभाग में शानदार प्रदर्शन किया. पहले 21 साल के युवा खिलाड़ी अंकुल रॉय ने एक शानदार कैच पकड़ा और बाद में कीरन पोलार्ड ने एक बेहतरीन कैच पकड़ा, जिसने मैच का रुख ही पलट दिया.


दरअसल, राजस्थान के लिए अकेले लड़ रहे जोस बटलर जब 70 रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तो उन्होंने 13वें ओवर में जेम्स पैटिंसन की गेंद पर सामने की तरफ छक्का मारने की कोशिश की. बाउंड्री पर खड़े लंबे चौड़े पोलार्ड ने इसे एक हाथ से पकड़ने की कोशिश की, लेकिन पहली बार में गेंद उनके हाथ से फिलस गई और दूसरे प्रयास में उन्होंने कैच पकड़ लिया. पोलार्ड का यह कैच मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ.






इस कैच ने राजस्थान की टीम को इस मुकाबले से पूरी तरह से बाहर कर दिया और उसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की पूरी टीम 18.1 ओवर में 136 रनों पर ही सिमट गई. लेकिन यह बात सभी जानते हैं कि अगर बटलर क्रीज़ पर रहते तो वह अकेले दम पर मैच का नतीजा बदल सकते थे. इसीलिए पालोर्ड के इस कैच को मैच का टर्निंग प्वाइंट कहा जा रहा है.


गौरतलब है कि इस मैच में मुंबई ने पहले खेलते हुए राजस्थान के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में राजस्थान की टीम 18.1 ओवर में 136 रनों पर ढ़ेर हो गई. मुंबई के लिए जहां सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 79 रनों की पारी खेली. वहीं तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट झटके.