RR vs KXIP: आईपीएल 2020 के 9वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने इस लीग का सबसे बड़ा सफल रन चेज़ किया. किंग्स इलेवन पंजाब ने इस मैच में पहले खेलते हुए मयंक अग्रवाल (106) के दमदार शतक की बदौलत 223 रन बनाए थे. इसके जवाब में जवाब में राजस्थान ने संजू सैमसन 85 और राहुल तेवतिया 53 की बेहतरीन पारियों की बदौलत तीन गेंद पहले ही लक्ष्य का पीछा कर लिया.


आइये जानें कि इस मैच में क्या रहा खास


1- आईपीएल में दूसरे सबसे तेज़ शतक लगाने वाले भारतीय बने मयंक अग्रवाल


इस मैच में पंजाब के सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल ने 106 रनों की विस्फोटक पारी खेली. मयंक ने 45 सिर्फ गेंदो में अपना शतक पूरा किया. अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 9 चौके और 7 छक्के जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 222.22 का रहा. इसके साथ मयंक आईपीएल में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए.


2- KXIP के IPL में हुए 999 छक्के


किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से इस मैच में कुल 11 छक्के लगे. इसके साथ ही अब आईपीएल में इस टीम के नाम 999 छक्के हो गए. आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लगाए हैं.


3- सुपरमैन बने निकोलस पूरन


मैच का सबसे शानदार पल रहा, राजस्थान की पारी का 8वां ओवर. इस ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर संजू सैमसन ने छक्के के लिए शॉट मारी. गेंद सीमा पार पहुंच ही गई थी कि निकोलस पूरन ने सुपरमैन की तरह डाइव लगाकर छक्के को दो रनों में तब्दील कर दिया. पूरन की इस फील्डिंग को आईपीएल के इतिहास की सबसे बेस्ट फील्डिंग कहा जा रहा है.


4- राहुल तेवतिया ने एक ओवर में लगाए पांच छक्के


राजस्थान को इस मैच में जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य मिला था. भले ही टीम को संजू सैमसन और स्टीव स्मिथ ने शानदार शुरुआत दिलाई. लेकिन एक वक्त टीम को 18 गेंदो में 51 रनों की ज़रूरत थी. ऐसे में 21 गेंदो में सिर्फ 14 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए राहुल तेवतिया ने शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को रोमांचक मुकाबले में जीत दिला दी.


5- राजस्थान ने किया आईपीएल का सबसे बड़ा रन चेज़


224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के साथ ही राजस्थान ने आईपीएल का सबसे बड़ा रन चेज़ किया. हालांकि, इससे पहले भी आईपीएल में सबसे बड़ा रन चेज़ करने का रिकॉर्ड भी राजस्थान के ही नाम था. आईपीएल 2008 में उसने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 215 रनों का लक्ष्य हासिल किया था.