RR vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीज़न के शुरुआती दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली राजस्थान रॉयल्स को पिछले दो मैचों में लगातार हार झेलनी पड़ी है. इस सीज़न में अभी तक टीम ने चार मैच खेले हैं, जिसमें दो मैचों में उसे जीत और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अब कल यानी 06 अक्टूबर को राजस्थान मज़बूत मुंबई इंडियंस का सामना करेगी. इस मैच में राजस्थान की टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं.


मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, "टूर्नामेंट में अच्छी शुरूआत के बाद पिछले दो मैच हमारी योजना के मुताबिक नहीं रहे. लेकिन मेरा मानना है कि टी20 क्रिकेट में ऐसा होता रहता है. उम्मीद है कि मैं कल रन बनाऊंगा. पिछले दोनों मैचों में मैं नाकाम रहा था, ऐसे में कल मैं रन बना सकता हूं."


स्मिथ ने आगे कहा कि हम देखेंगे कि कल के मैच के लिए टीम में क्या बदलाव किए जा सकते हैं और कौन से खिलाड़ी हमारी योजनाओं के मुताबिक होगें. हम मुंबई को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेंगे.


गौरतलब है कि इस सीज़न में अभी तक राजस्थान का मिडिल ऑर्डर काफी कमज़ोर दिख रहा है. रियान पराग और रॉबिन उथप्पा ने अभी तक उम्मीद के मुाबिक प्रदर्शन नहीं किया है. वहीं गेंदबाज़ी में भी जयदेव उनादकट चार मैचों में सिर्फ एक विकेट ले सके हैं. ऐसे में मुंबई के खिलाफ मैच में रियान पराग की जगह यशस्वी जयस्वाल की टीम में वापसी हो सकती है.


हालांकि, अगर जयस्वाल को अंतिम ग्यारह में जगह मिलती है तो स्मिथ मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करेंगे. इससे टीम का मिडिल ऑर्डर भी मज़बूत हो जाएगा. वहीं गेंदबाजी में जयदेव उनादकट की जगह वरुण अरोन या कार्तिक त्यागी को मौका मिल सकता है.


मुंबई के खिलाफ राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन- जोस बटलर (विकेटकीपर), यशस्वी जयस्वाल, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, टॉम कर्रन, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल और कार्तिक त्यागी.