IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के नाम दर्ज हुआ बेहद ही शर्मनाक रिकार्ड, पहली बार विजेता का हुआ ऐसा बुरा हाल
IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है. इसी वजह से राजस्थान के नाम बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ है.
इंडियन प्रीमियर लीग के रविवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाइट राइटराइडर्स के हाथों 60 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. केकेआर के खिलाफ मिली हार की वजह से ना सिर्फ राजस्थान की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हुईं, बल्कि उसके नाम पर बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन में खेले गए 14 में से 8 मुकाबलों में हार मिली, जबकि 6 मुकाबलों में जीत हिस्से आई. राजस्थान रॉयल्स की टीम को प्वाइंट्स टेबल में इस साल आखिरी पायदान पर ही संतोष करना होगा. राजस्थान रॉयल्स आईपीएल की पहली ऐसी टीम बनी है जो कि विजेता बनने के बाद प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रहेगी.
राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन अपने नाम किया था. यह पहला मौका है जब राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रहेगी.
दिल्ली का रिकॉर्ड है सबसे खराब
इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे आखिरी पायदान पर रहने के मामले में दिल्ली की टीम का रिकॉर्ड सबसे खराब है. दिल्ली चार बार प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही है. किंग्स इलेवन पंजाब तीन बार प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही है. आरसीबी की टीम को दो बार प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान से संतोष करना पड़ा है.
डेकन चार्जर्स, पुणे वारियर्स और राजस्थान रॉयल्स वो टीमें हैं जिन्हें तीन बार आखिरी पायदान पर रहना पड़ा है. दिल्ली, पंजाब और आरसीबी तीन वो टीमें हैं जो कि आईपीएल में अब तक एक भी खिताब जीतने में कामयाब नहीं रही हैं.
IPL 2020: पंत के खराब प्रदर्शन पर भड़के पूर्व कोच, इस बात को ठहराया जिम्मेदार
IPL 2020: केकेआर की उम्मीदें बरकरार, जानें कौन सी टीमें बना सकती हैं प्लेऑफ में जगह