RR vs KKR: आईपीएल 2020 के 13वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स दिनेश की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना कर रही है. इस मैच में राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला चुना था. ऐसे में कोलकाता ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए. कोलकाता की पारी के दौरान राजस्थान के रॉबिन उथप्पा गेंद पर लार का इस्तेमाल करते दिखे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.


गौरतलब है कि कोरोना महामारी को देखते हुए BCCI ने आईपीएल में भी गेंद पर लार के इस्तेमाल को बैन किया हुआ है. लेकिन सीज़न के 12वें मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के रॉबिन उथप्पा को गेंद पर लार लगाते देखा गया.






दरअसल, कोलकाता की पारी के पांचवें ओवर में जयदेव उनादकट की गेंद पर रॉबिन उथप्पा ने सुनील नारेन का आसान सा कैच छोड़ दिया. कैच छोड़ने के बाद उथप्पा गेंद पर लार लगाते देखे गए. हालांकि, मैच के दौरान अंपायरों ने इस प्रकरण पर ध्यान नहीं दिया और इसी कारण गेंद को सैनीटाइज़ भी नहीं किया गया. हालांकि, अब इसका वीडियो वायरल होने के बाद उथप्पा पर जुर्माना लगाया जा सकता है.


बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कोरोना महामारी के कारण गेंद पर लार के इस्तेमाल को बैन किया हुआ है. इसी कारण बीसीसीआई ने भी आईपीएल में लार के इस्तेमाल को प्रबिंधित कर दिया था. हालांकि, खिलाड़ी लार की जगह पसीने का इस्तेमाल कर सकते हैं.