IPL 2020: राशिद खान ने किया कमाल, सबसे कम रन खर्च करके बेहद ही खास क्लब में की एंट्री
IPL 2020: हैदराबाद के स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने पूरे टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया. राशिद खान इस सीजन में 20 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का सफर समाप्त हो गया है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों क्वालिफायर टू में 17 रन से हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद के लिए हालांकि क्वालिफायर तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था, लेकिन राशिद खान ने अपनी गेंदबाजी के दम पर इसे मुमकिन कर दिखाया. राशिद खान ने इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन करते हुए बेहद ही खास क्लब में एंट्री की है.
राशिद खान एक सीजन में 6 से कम के इकॉनिमी रेट से 20 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों के क्लब में शुमार हो गए हैं. राशिद खान ने 13वें सीजन में 16 मैच खेलते हुए 5.37 के इकॉनिमी रेट से रन खर्च किए और वह 20 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे. एक सीजन में 20 या इससे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों में राशिद खान का इकॉनिमी रेट सबसे कम है.
मलिंगा हैं सबसे आगे
आईपीएल के इतिहास के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक लसिथ मलिंगा एक सीजन में सबसे कम इकॉनिमी रेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं. 2011 में मलिंगा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 5.95 के इकॉनिमी रेट के साथ 28 विकेट हासिल किए थे.
आरसीबी के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले भी इस खास क्लब में शामिल है. अनिल कुंबले ने 2009 में आरसीबी की ओर से खेलते हुए 5.86 के इकॉनिमी रेट के साथ 21 विकेट हासिल किए.
नरेन दो बार कर चुके हैं यह कमाल
केकेआर के स्टार खिलाड़ी सुनील नरेन दो बार इस क्लब में जगह बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. नरेन ने सबसे पहले 2012 में 5.48 के इकॉनिमी रेट के साथ गेंदबाजी करते हुए 24 विकेट हासिल किए. अगले साल बी नरेन की कसी हुई गेंदबाजी जारी रही और उन्होंने 5.47 के इकॉनिमी रेट के साथ 22 विकेट लिए.
IPL 2020: केएल राहुल की ऑरेंज कैप खतरे में पड़ी, रबाडा ने एक बार फिर से बुमराह को पछाड़ा
जोफ्रा आर्चर का पुराना ट्वीट फिर हुआ वायरल, 6 साल पहले ही बाइडेन की जीत पर भविष्यवाणी की थी