IPL 2020 DC vs KXIP: रवि बिश्नोई ने किया ड्रीम डेब्यू, कॉटरेल के लिए भी यादगार रहा पहला मैच
आईपीएल 2020 के अपने पहले ही मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ शेल्डन कॉटरेल को डेब्यू करने का मौका दिया.
![IPL 2020 DC vs KXIP: रवि बिश्नोई ने किया ड्रीम डेब्यू, कॉटरेल के लिए भी यादगार रहा पहला मैच IPL 2020: Ravi Bishnoi made his dream debut, the first match was memorable for Cottrell too IPL 2020 DC vs KXIP: रवि बिश्नोई ने किया ड्रीम डेब्यू, कॉटरेल के लिए भी यादगार रहा पहला मैच](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/21022924/bishnoi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2020 DC vs KXIP: आईपीएल 2020 के दूसरे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया. पंजाब ने इस मैच में अंडर19 स्टार रवि बिश्नोई और वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ शेल्डन कॉटरेल को डेब्यू करने का मौका दिया. दोनों ही गेंदबाज़ों के लिए उनका आईपीएल डेब्यू यादगार रहा है.
किफायती साबित हुए बिश्नोई
आईपीएल के अपने डेब्यू मैच में लेग रवि बिश्नोई ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज बल्लेबाज़ों के सामने 20 साल के इस युवा स्पिनर ने चार ओवर में 22 रन देकर एक विकेट हासिल किया. बिश्नोई ने अपनी जादुई गुगली से विस्फोटक ऋषभ पंत को आउट किया.
कॉटरेल को भी डेब्यू मैच में मिली सफलता
वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ शेल्डन कॉटरेल के लिए भी उनका आईपीएल डेब्यू यादगार रहा. अपने पहले तीन ओवर में कॉटरेल ने दिल्ली के बल्लेबाज़ों को खासा परेशान किया. हालांकि. चौथे ओवर में उन्होंने 14 रन दे दिए. इसके बावजूद अपने चार ओवरों में कॉटरेल ने 24 रन देकर दो विकेट हालिस किए. कॉटरेल ने पहले अक्षर पटेल (06) को अपना शिकार बनाया फिर आर अश्विन (04) को भी पलेवियन का रास्ता दिखा दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)