सनराइजर्स हैदराबाद का सामना आईपीएल एलिमिनेटर में आज विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा. टूर्नामेंट में धीमी शुरूआत के बाद दूसरे चरण में दमदार प्रदर्शन करके सनराइजर्स ने अंकतालिका में आरसीबी से ऊपर तीसरे स्थान पर रहकर प्लेऑफ में जगह बनाई. टूर्नामेंट के लीग चरण के आखिरी मैचों में दोनों टीमों का प्रदर्शन एक दूसरे से एकदम विपरीत रहा. आरसीबी लगातार चार मैच हारकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर रही जबकि सनराइजर्स ने जीत की हैट्रिक लगाई. इस मैच में कप्तान कोहली एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. पिछले कुछ मैचों में कोहली का प्रदर्शन उनके ख्याति के अनुरूप नहीं रहा है.
300 छक्के के तीन कदम दूर
विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में 300 छक्के पूरा करने से सिर्फ तीन कदम दूर है. टी-20 क्रिकेट में कोहली ने 295 मैचों में 9360 रन बनाए हैं. उन्होंने पांच शतक और 67 अर्धशतक जड़ा है. उनके नाम 297 छक्के भी दर्ज है. भारत की तरफ से टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा ने नाम हैं जिन्होंने 338 मैचों में 376 छक्के जड़े है. उनके अलावा दूसरे नंबर 311 छक्कों के साथ सुरेश रैना और फिर महेंद्र सिंह धोनी का नंबर है. धोनी ने 302 छक्के उड़ाए हैं.
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. उन्होंने 1000 से ज्यादा छक्के लगाए हैं. टी-20 क्रिकेट में गेल का यह रिकॉर्ड टूटना अब असंभव माना जा रहा है. क्योंकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कीरन पोलार्ड का नाम है. पोलार्ड के नाम टी-20 क्रिकेट में 690 छक्के हैं.
आईपीएल में 500 रन पूरे करने का मौका
आईपीएल 2020 में विराट कोहली 14 मैचों में तीन अर्धशतकों की बदौलत 460 रन बना चुके हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में कोहली आठवें नंबर पर है. अगर हैदराबाद के खिलाफ कोहली 40 रन बना लेते हैं तो इस आईपीएल में वह 500 का आंकड़ा छू लेंगे. ऐसा छठी बार आईपीएल इतिहास में होगा जब कोहली एक सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाएंगे. आईपीएल के इतिहास डेविड वार्नर ही एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने छह बार 500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. वार्नर साल 2014 से लगाातार हर सीजन में पांच सौ या उससे रन बनाते रहे हैं.
IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुमराह ने बरपाया कहर, रबाडा को पीछे छोड़ पर्पल कैप पर कब्जा जमाया