IPL 2020 RCB vs CSK: ऐसी हो सकती है बैंगलोर और चेन्नई की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस मैच में स्पिन गेंदबाज़ आर साई किशोर डेब्यू कर सकते हैं. टी20 क्रिकेट में साई किशोर के आंकड़े बेहद शानदार हैं.
RCB vs CSK: सुपर संडे के पहले मुकाबले में विराट कोहली और एमएस धोनी आमने-सामने होंगे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलरो और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 03:30 बजे से खेला जाएगा. इस सीज़न में जब इससे पहले ये दोनों टीमें आमने-सामने आईं थीं, तो बैंगलोर ने बाज़ी मारी थी. ऐसे में चेन्नई पिछली हार का बदला ज़रूर लेना चाहेगी.
चेन्नई के लिए इस मैच में स्पिन गेंदबाज़ आर साई किशोर डेब्यू कर सकते हैं. टी20 क्रिकेट में साई किशोर के आंकड़े बेहद शानदार हैं. इसके अलावा केएम आसिफ को भी टीम में शामिल किया जा सकता है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम बिना किसी बदलाव के इस मैच में उतर सकती है.
Weather Report- कैसा रहेगा मौसम
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, खिलाड़ियों को यहां भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. ये दोपहर का मैच है, ऐसे में अब ओस की भूमिका नहीं रहेगी. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी का फैसला कर सकती है.
Pitch Report- पिच रिपोर्ट
अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बिल्कुल अलग है. यह साइज़ के हिसाब से काफी बड़ा ग्राउंड है. लेकिन यहां स्पिनर्स को कुछ मदद मिल सकती है. ऐसे में दोनों ही टीमें दो-दो मेन स्पिन गेंदबाज़ों के साथ मैदान पर उतर सकती हैं.
मैच प्रेडिक्शन
हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिलेगी. हालांकि, मैच के क्लोज़ रहने की पूरी संभावना है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स- रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, अंबाती रायडू, एन जगदीसन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कर्रन, मिशेल सेंटनेर, आर साईं किशोर, दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर/केएम आसिफ, इमरान ताहिर.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- आरोन फिंच, देवदत्त पडिकल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, क्रिस मॉरिस, वाशिंगटन सुंदर, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.